India Women vs Malaysia Women Live Score: इंडिया और मलेशिया के बीच एशियन गेम्स 2023 महिला टी20 का पहला क्वार्टर फाइनल हांग्जो के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में खेला जा रहा है। मलेशिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने भारतीय पारी का आगाज जोरदार अंदाज में किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। टीम इंडिया को पहला झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा जो 27 रन बनाकर आउट हुईं। बारिश की खलल की वजह से कुछ देर मैच रुका जिस वजह से ओवर में कटौती हुई। इंडिया वर्सेस मलेशिया मैच अब 15-15 ओवर का खेला जा रहा है। क्रीज पर फिलहाल शेफाली वर्मा के साथ जेमिमा रोड्रिग्स मौजूद हैं।
IND W vs MLY W Live Score Ball by Ball Updates in Hindi
INDW 83/1 (8)
8:23 AM बारिश रुकने के बाद खेल फिर से शुरू हो गया है। 8 ओवर में भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं। बारिश की खलल के चलते ओवर में कटौती की गई है। यह मैच अब 15-15 ओवर का खेला जाएगा।
8:15 AM India vs Malaysia Live Score Asian Games 2023: हांग्जो से अच्छी खबर यह आ रही है कि बारिश रुक चुकी है और मैच किसी भी समय शुरू हो सकता है।
8:00 AM India Women vs Malaysia Women Live Score: बारिश की वजह से अगर धुला इंडिया वर्सेस मलेशिया मुकाबला तो क्या होगा?
अगर इंडिया वर्सेस मलेशिया एशियन गेम्स 2023 पहला क्वार्टर फाइनल बारिश की वजह से धुला तो टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग की वजह से सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी।
7:40 AM India Women vs Malaysia Women Live Score: बारिश की वजह से खेल रुका हुआ है और कवर्स मैदान पर हैं। भारत ने 5.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शेफाली वर्मा के साथ जेमिमा रोड्रिग्स मौजूद हैं। भारत ने एकमात्र विकेट स्मृति मंधाना के रूप में खोया जो 27 रन बनाकर आउट हुईं।
7:20 AM India Women vs Malaysia Women Live Score: ये क्या मैदान पर बारिश ने दस्तक दे दी है और सभी खिलाड़ी पवेलियन की ओर दौड़ने लगे हैं। मैदान पर कवर्स आते हुए दिखाई दे रहे हैं।
7:10 AM India Women vs Malaysia Women Live Score: 6ठें ओवर की माहिरा इज़्ज़ती इस्माइल ने स्मृति मंधाना को 27 के निजी स्कोर पर आउट कर भारत को पहला झटका दिया। टीम इंडिया ने 57 के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया।
7:00 AM India Women vs Malaysia Women Live Score: 5वें ओवर में स्मृति मंधाना ने शानदार चौका लगाकर भारत को 50 रन के पार पहुंचाया।
6:50 AM India Women vs Malaysia Women Live Score: स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने भारत को जोरदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 4 ओवर में 40 रन जोड़ लिए हैं।
6:32 AM India Women vs Malaysia Women Live Score: इंडिया वुमेंस वर्सेस मलेशिया वुमेंस प्लेइंग XI
मलेशिया महिला (प्लेइंग इलेवन): आइना हामिजा हाशिम, विनीफ्रेड दुरैसिंगम (कप्तान), मास एलिसा, वान जूलिया (डब्ल्यू), माहिरा इज़्ज़ती इस्माइल, आइना नजवा, वान नोर ज़ुलैका, नूर एरियाना नात्स्या, ऐसा एलीसा, नूर दानिया स्यूहादा, निक नूर अतीला
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, कनिका आहूजा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, मिन्नू मणि, राजेश्वरी गायकवाड़
6:30 AM India Women vs Malaysia Women Live Score: मलेशिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी। भारत एशियन गेम्स क्वार्टर फाइनल में पहले बल्लेबाजी करेगा।