IMD Weather Today Update; Rajasthan Chhattisgarh Gujarat Heatwave | mp Chhattisgarh rain alert | MP-छत्तीसगढ़ समेत देश के 12 राज्यों में आंधी-बारिश के आसार: अगले 7 दिनों तक राजस्थान-गुजरात में लू की संभावना; सौराष्ट्र में पारा 42 डिग्री पार

  • Hindi News
  • National
  • IMD Weather Today Update; Rajasthan Chhattisgarh Gujarat Heatwave | Mp Chhattisgarh Rain Alert

नई दिल्ली39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में अगले एक हफ्ते लू चलने की आशंका है।

आज देश के ज्यादातर हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बारिश और बादल की वजह से तापमान में गिरावट आएगी। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत 12 राज्यों के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान और बारिश होगी। इसके अलावा बिजली गिरने और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

वहीं अनुमान है कि अगले एक हफ्ते तक राजस्थान और गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ हिस्से में लू चलेगी। बुधवार को सौराष्ट्र के सुरेन्द्रनगर में सबसे अधिक 42.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। हिमाचल, असम और मेघालय में सामान्य से 3-5 डिग्री अधिक पारा रहा।

अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम? 6 अप्रैल तक मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बारिश और ओले गिरने का अनुमान है। वहीं गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ, राजस्थान और पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में अगले 7 दिनों तक लू चलने की संभावना है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *