केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचेंगे। शाह के दौरे को लेकर लखनपुर से श्रीनगर तक हाई अलर्ट किया गया है। अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आतंकी संगठनों ने हमेशा शाह के दौरे से पहले खलल डालने का प्रयास किया है। जहां तक कि पीएम दौरे से पहले भी घुसपैठ कराने के प्रयास किए गए हैं।
Trending Videos
अमित शाह रविवार को जम्मू में भाजपा विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ रामनवमी मनाएंगे। सोमवार को कठुआ के हीरानगर बॉर्डर पर जाएंगे। यहां अग्रिम चौकियों पर बीएसएफ जवानों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद राजभवन जम्मू में कठुआ के हीरानगर में आतंकियों से मुठभेड़ में बलिदान पुलिस कर्मियों के परिवारों से मुलाकात करेंगे। दोपहर बाद श्रीनगर रवाना हाेंगे। जहां यूनिफाइड कमांड और अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर तैयारियों पर बैठक करेंगे। आठ अप्रैल को सुबह जम्मू-कश्मीर के विकास से संबंधित बैठक होगी।
जम्मू में शार्प शूटर तैनात, ड्रोन से होगी निगरानी
शाह के दौरे को लेकर शनिवार को पुलिस अफसरों ने बैठक कर सुरक्षा तैयारियाें की समीक्षा की। पुलिस ने जम्मू एयरपोर्ट से लेकर त्रिकुटा नगर भाजपा मुख्यालय और राजभवन समेत कई अन्य जगहों पर विशेष सुरक्षा कर्मी तैनात किए हैं। महत्वपूर्ण जगहों पर शाॅर्प शूटर नजर रख रहे हैं।
ड्रोन से भी निगरानी होगी। बताया जा रहा है कि तमाम बड़ी सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख रविवार सुबह जम्मू पहुंच जाएंगे, ताकि सुरक्षा बंदोबस्त को पुख्ता किया जा सके। वहीं, पुलिस विभाग के सभी विंग अपने स्तर पर रिपोर्ट भी तैयार कर रहे हैं। क्योंकि, शाह किसी भी विंग को लेकर बात कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: ‘पाकिस्तान की जनता में अविश्वास चरम पर, पीओके को मिलाना केंद्र सरकार का काम’, बोले एलजी सिन्हा