Haryana Frozen Technology For Endangered Species | फ्रोजन तकनीक से भैंस समेत 7 की 3 लाख सीमन डोज रिजर्व, 38 प्रजातियां असुरक्षित

करनाल21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देसी नस्लों को भविष्य के लिए सुरक्षित करने के लिए देशभर में 26 केंद्र बनाए हैं। जिनमें 212 नस्लों को रजिस्टर्ड किया है।

हरियाणा के करनाल में स्थित नेशनल एनिमल जेनेटिक रिसोर्सेज ब्यूरो ने विलुप्त होती प्रजातियों को बचाने के लिए नया कदम उठाया है। ब्यूरो फ्रोजन तकनीक से देसी नस्लों की सीमन डोज को सुरक्षित रख रहा है। दरअसल, नेशनल ब्रीड वॉच लिस्ट के हिसाब से 38 नस्लें असुरक्षित हैं।

ऐसे में 7 प्रजातियों की करीबन 3 लाख सीमन डोज को फ्यूचर के

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *