GT vs RCB Live Score IPL 2024 Updates: आईपीएल 2024 में रविवार को डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) है। दिन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात ने आरसीबी के सामने 201 रन का लक्ष्य रखा है। आरसीबी की ओर से विराट कोहली और विल जैक्स बल्लेबाजी कर रहे हैं। आरसीबी का पहला विकेट 40 के स्कोर पर खोया। कप्तान फाफ डुप्लेसी 24 रन बनाकर आउट हुए। आरसीबी के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए जीटी के खिलाफ मैच जीतना बेहद जरूरी है।
Gujarat Titans vs Royal Challengers Bengaluru IPL Match LIVE Score Updates
RCB 63/1 (6 ओवर)*
GT 200/3 (20 ओवर)
6:00 PM – GT vs RCB Live Score: आरसीबी ने पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 63 रन बटोरे। कोहली ने किशोर द्वारा डाले गए छठे ओवर में लगातार दो छक्के मारे। कोहली 28 और विल जैक्स 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
5:55 PM – GT vs RCB Live Score: आरसीबी का पहला विकेट कप्तान फाफ डुप्लेसी के तौर पर गिरा है। उन्हें साई किशोर ने चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर विजय शंकर के हाथों लपकवाया। डुप्लेसी ने 12 गेंदों में 14 रन बनाए। उन्होंने एक चौका और तीन छक्के लगाए। उन्होंने कोहली के साथ पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े।
5:45 PM – GT vs RCB Live Score: बेंगलुरु को दूसरे ओवर में 15 रन मिले। डुप्लेसी ने तीसरा ओवर करने आए उमरजई की बखिया उधेड़ी। उन्होंने चौथी-पांचवीं गेंद पर सिक्स और आखिरी गेंद पर चौका जमाया। डुप्लेसी 23 और कोहली 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
5:35 PM – GT vs RCB Live Score: बेंगलुरु की पारी शुरू हो चुकी है। विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी लक्ष्य का पीछा करने उतरे हैं। जीटी की ओर से पहला ओवर अजमतुल्लाह उमरजई ने डाला और पांच रन खर्च किए। उन्होंने बाई का चौका दिया। कोहली ने सिंगल निकाला।
जीटी ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 200 रन जुटाए। साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 49 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन की पारी खेली। टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी जीटी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। स्वप्निल सिंह ने पहले ओवर में ऋद्धिमाना साहा (5) को अपने जाल में फंसाया। कप्तान शुभमन गिल (16) सातवें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल का शिकार बने। ऐसे में सुदर्शन और शाहरुख खान ने बखूबी मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन की पार्टनरशिप की। शाहरुख ने 30 गेंदों में 58 रन बनाए। उन्होंने तीन चौके और 5 छक्के लगाए। यह उनकी पहली आईपीएल फिफ्टी है। इसके बाद, सुदर्शन ने डेविड मिलर (19 गेंदों में नाबाद 26, दो चौके, एक सिक्स) के साथ चौथे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की और जीटी को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
5:15 PM – GT vs RCB Live Score: गुजरात ने आरसीबी के सामने 201 रन का टारगेट रखा है। दयाल ने 20वें ओवर में 16 रन खर्च किए। मिलर ने आखिरी गेंद पर सिक्स उड़ाया और गुजरात ने 200 का आंकड़ा छुआ। मिलर 26 और सुदर्शन 84 रन बनाकर नाबाद रहे।
5:10 PM – GT vs RCB Live Score: सिराज ने 19वें ओवर में 13 रन दिए, जिसमें एक वाइड शामिल है। सुदर्शन 81 और मिलर 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि गुजरात 200 का आंकड़ा छू पाएगा या नहीं।
5:00 PM – GT vs RCB Live Score: सुदर्शन और मिलर ने बखूबी मोर्चा संभाल रखा है। गुजरात ने 17वें ओवर में जाकर 150 का आंकड़ा पार किया। सुदर्श 60 और मिलर 9 रन बनाकर टिके हैं।
4:50 PM – GT vs RCB Live Score: सुदर्शन ने 34 गेंदों में पचासा पूरा कर लिया है। यह उनके आईपीएल करियर का छठा अर्धशतक है। डेविड मिलर 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
4:45 PM – GT vs RCB Live Score: गुजरात का तीसरा विकेट शाहरुख खान के रूप में गिरा है। उन्होंने 30 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों के दम पर 58 रन की पारी खेली। शाहरुख को मोहम्मद सिराज ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड किया। उन्होंने सुदर्शन (45*) के साथ तीसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की।
4:35 PM – GT vs RCB Live Score: शाहरुख ने 24 गेंदों में तूफानी अर्धशतक जड़ा है। यह उनके आईपीएल करियर की पहली फिफ्टी है। उन्होंने सिक्स लगाकर पचासा कंप्लीट किया। वहीं, सुदर्शन 43 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
4:25 PM – GT vs RCB Live Score: शाहरुख (39*) और सुदर्शन (42*) धमाल मचा रहे हैं। शाहरुख ने ग्रीन द्वारा डाले गए 11वें ओवर में सिक्स उड़ाया। इसके बाद, सुदर्शन और शाहरुख ने 12वें ओवर में छक्का मारा। जीटी ने इसी ओवर में सैकड़ा पूरा किया। दोनों के बीच 60 रन से अधिक की साझेदारी हो चुकी है।
4:15 PM – GT vs RCB Live Score: शाहरुख खान ने अपने हाथ खोले हैं। उन्होंने नौवें ओवर में मैक्सवेल के खिलाफ लॉन्ग ऑन की दिशा में सिक्स लगाया। उन्होंने इसके बाद मिडविकेट और लॉन्ग ऑन के बीच में से चौका जमाया। शाहरुख 15 और सुदर्शन 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।
4:05 PM – GT vs RCB Live Score: गुजरात को बड़ा झटका लगा है। कप्तान शुभमन गिल सातवें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल का शिकार बन गए। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर बाउंड्री के नजदीक कैमरून ग्रीन को कैच थमाया। गिल के बल्ले से 19 गेंदों में एक चौके जरिए 16 रन निकले।
3:55 PM – GT vs RCB Live Score: गुजरात ने पांच ओवर में 35 रन जुटा लिए हैं। गिल और सुदर्शन 13-13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। बेंगलुरु को दूसरे विकेट की तलाश है।
3:45 PM – GT vs RCB Live Score: सुदर्शन ने तीसरा ओवर करने आए स्वप्निल के खिलाफ अपने हाथ खोले। उन्होंने अंतिम दो गेंदों पर चौके ठोके। सुदर्श 9 और गिल 10 के निजी स्कोर पर पहुंच चुके हैं।
3:35 PM – GT vs RCB Live Score: गुजरात ने खराब शुरुआत की है। ऋद्धिमान साहा पहले ओवर में ही पवेलिटन लौट गए। उन्हें स्वप्निल सिंह ने आखिरी गेंद पर कर्ण शर्मा के हाथों कैच कराया। साहा एक रन ही बना पाए। कप्तान शुभमन गिल (5*) का साथ देने के लिए साई सुदर्शन उतरे हैं।
3:25 PM – GT vs RCB Live Score: टॉस गंवाने के बाद जीटी कैप्टन गिल ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाज करना चाहते थे। विकेट अच्छा लग रहा है। बोर्ड पर एक अच्छा टोटल लगाने की जरूरत है। हमने अच्छी बल्लेबाजी की है, पिछले मैच में हम सिर्फ एक गेंद के अंतर से हार गए थे।
3:20 PM – GT vs RCB Live Score: टॉस जीतने के बाद आरसीबी के कप्तान डुप्लेसी ने कहा कि विकेट बाद में बेहतर होगा तो इसलिए हम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगे। काफी हाई स्कोर बना रहे हैं, जिससे गेम का नेचर बदल गया है। हमारे गेंदबाज पिछले दो मैचों में असाधारण रहे हैं। हमने बल्ले से बड़ा स्कोर बनाया है।
3:10 PM – GT vs RCB Live Score: आरसीबी इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, हिमांशु शर्मा, आकाश दीप, विजयकुमार वैशाख
जीटी इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: संदीप वारियर, शरथ बीआर, मानव सुथार, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर
3:05 PM – GT vs RCB Live Score: गुजरात-बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन
गुजरात: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा।
बेंगलु: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
3:00 PM – GT vs RCB Live Score: आरसीबी ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है।
2:30 PM – GT vs RCB Live Score: गुजरात और बेंगलुर का मैच शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। टॉस के लिए कप्तान गिल और डुप्लेसी तीन बजे मैदान पर आएंगे।
1:50 PM – GT vs RCB Live Score – विराट कोहली ने इस सीजन तेज गेंदबाजों के खिलाफ 160 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, लेकिन स्पिनरों के खिलाफ वे 130 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर पाए हैं। गुजरात के पास अच्छे स्पिनर हैं तो क्या विराट कोहली फंसने वाले हैं? ये बड़ा सवाल है।
12:50 PM – GT vs RCB Live Score – जीटी वर्सेस आरसीबी हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से दो मैचों में जीत गुजरात टाइटन्स को मिली है और एक मुकाबला आरसीबी ने जीता है।
11:40 AM – GT vs RCB Live Score – गुजरात वर्सेस बेंगलुरु मैच में टॉस दोपहर को तीन बजे होगा, क्योंकि आज डबल हेडर है तो फिर दिन का पहला मैच साढ़े तीन बजे से शुरू होता है, जब मैच की पहली गेंद फेंकी जाती है।
11:00 AM – GT vs RCB Live Score – गुजरात टाइटन्स चाहेगी कि आरसीबी को पटखनी देकर टॉप 4 में आया जाए, क्योंकि टीम अभी भी टॉप 4 से बाहर है। जीटी की कप्तानी इस साल शुभमन गिल के पास है।
10:30 AM – GT vs RCB Live Score – आरसीबी के लिए एक और हार इस सीजन खतरा होगी, क्योंकि टीम प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो जाएगी, क्योंकि टीम सात मुकाबले पहले ही हार चुकी है।
10ः00 AM – GT vs RCB Live Score – आरसीबी के लिए हर एक मैच यहां से करो या मरो की स्थिति वाला है। टीम के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है, लेकिन इसके लिए टीम को बाकी बचे सभी मुकाबले जीतने होंगे और उम्मीद करनी होगी कि अपना नेट रन रेट अच्छा रहे और चौथे नंबर की टीम 14 अंक तक ना पहुंचे।
जीटी ने अब तक 9 मैचों में से चार जीते हैं। शुभमन गिल की कप्तान वाली गुजरात टीम को अपने अखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 4 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली आरसीबी ने नौ मुकबालों में से महज दो जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे दसवें पायदान पर हैं। आरसीबी ने अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रन से धूल चटाई थी। बेंगलुरु ने लगातार छह हार के बाद जीत का स्वाद चखा था। हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो जीटी और आरसीबी की कुल तीन मर्तबा भिड़ंत हुई है। गुजरात ने इस दौरान दो जबकि बेंगलुरु ने एक मैच अपने नाम किया।
GT vs RCB Live Score- गुजरात टाइटंस स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राशिद खान, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, सुशांत मिश्रा, मोहित शर्मा, जयंत यादव, उमेश यादव, संदीप वॉरियर, शरथ बीआर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, कार्तिक त्यागी, जोशुआ लिटिल, दर्शन नालकंडे , नूर अहमद, रविश्रीनिवासन साई किशोर।
GT vs RCB Live Score- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वॉड
फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, यश दयाल, विजयकुमार वैश्य, रीस टॉपले, स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, टॉम कुरेन , मनोज भंडागे, आकाश दीप, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, विल जैक्स।