French Open Finals 2024 Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty claim title in just 36 minutes

ऐप पर पढ़ें

French Open 2024: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की विश्व में नंबर एक भारतीय जोड़ी ने फ्रेंच ओपन 2024 में चीनी ताइपे के ली झे हुई और यांग पो ह्वान को केवल 36 मिनट में हराकर फ्रेंच ओपन का खिताब जीता। भारतीय जोड़ी ने पुरुष युगल फाइनल में 21-11, 21-17 से जीत दर्ज की। 

यह 2024 में भारतीयों द्वारा जीता गया पहला खिताब और उनका सातवां विश्व टूर खिताब है। इससे पहले वे इस साल दो स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंचे थे। भारतीय जोड़ी ने 2022 में फ्रेंच ओपन का खिताब भी जीता था।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को एडिडास एरिना में खेले गए मुकाबले के दौरान पहला गेम 21-11 के अंतर से जीतने में सिर्फ 15 मिनट लगा। बता दें कि एडिडास एरिना ओलंपिक 2024 में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन स्थल होगा।

तीसरी बार फाइनल में पहुंचे

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने इस साल लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई थी। इससे पहले मलेशिया ओपन के फाइनल और इंडिया ओपन के खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले इस भारतीय जोड़ी ने 2022 में फ्रेंच ओपन खिताब जीता था और 2019 में उपविजेता रही थी। 

इससे पहले सेमीफाइनल राउंड में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग ने मौजूदा विश्व चैंपियन दक्षिण कोरिया के कांग मिन्ह्युक और सियो सेउंगजाए को दो सीधे गेमों के भीतर 21-13, 21-16 से हराकर अपने तीसरे फ्रेंच ओपन फाइनल में प्रवेश किया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *