First Photo: परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की संगीत सेरेमनी की पहली झलक, पंजाबी गानों पर झूमते दिखीं एक्ट्रेस

[ad_1]

नई दिल्ली.  बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और नेता राघव चड्ढा आज सात जन्मों के बंधन में बंधने जा रहे हैं. आज ये कपल उदयपुर के होटल लीला पैलेस में पंजाबी रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. कल यानि 23 सितम्बर से इस कपल की शादी के फंक्शन की शुरुआत हो गई. शादी के फंक्शन के दौरान राघव और परिणीती का लुक देखने का फैंस बेसब्री इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हुआ, संगीत के फंक्शन से राघव और परिणीती की पहली झलक सामने आ गई है.  

सामने आई तस्वीर में परिणीति चोपड़ा सिल्वर शिमरी रंग के लहंगे में नजर आ रही हैं. इस लहंगे में ये एक्ट्रेस किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. वहीं राजनेता राघव चड्ढा भी ब्लैक ऑउटफिट में खूब जच रहे हैं. इस स्टार कपल का संगीत का फंक्शन सितारों से सजा हुआ था, इस फंक्शन में पंजाबी सिंगर नवराज हंस ने अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद लगा दिए थे. अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कपल के संगीत सेरेमनी की फोटो शेयर की है.

बता दें, इस कपल के संगीत की थीम 90 के दशक के बॉलीवुड गाने थे. सितारों से सजी इस महफिल में बॉलीवुड से लेकर राजनीति के बड़े दिग्गजों ने शिरकत की. साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शादी में खेल जगत के भी कई बड़े नाम जैसे युवराज सिंह और सानिया मिर्जा भी शिरकत करने वाले हैं. 

1 बजे से शुरू होंगी रस्में
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज दोपहर 1 बजे से इस कपल की शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी और दोपहर 4 बजे तक परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे.  इस कपल की मुलाकात लंदन में पढ़ाई के दौरान हुई थी और दोस्ती से शुरू हुआ ये सिलसिला धीरे-धीरे प्यार तक पहुंच गया. इस साल मई में इस कपल ने सगाई कर अपने रिश्ते को ऑफिसियल कर दिया था.

Tags: Entertainment news., Parineeti chopra, Raghav Chaddha

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *