6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देश में पहली बार हवाई पट्टी पर नाइट लैंडिंग शो होगा- डीएम
शाहजहांपुर के डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया, देश में पहली बार हवाई पट्टी पर नाइट लैंडिंग शो होगा। हवाई पट्टी को वायुसेना की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें हाई-इंटेंसिटी रनवे लाइट्स, ऑटोमेटेड ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम, और 250 से अधिक CCTV कैमरे लगाए गए हैं। किसी भी इमरजेंसी में यह पट्टी तुरंत रनवे में बदल सकती है। यहां एक अस्पताल भी बनाया गया है।
गंगा एक्सप्रेस-वे 36 हजार 230 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। यह 594 किलोमीटर लंबा है, जो मेरठ से प्रयागराज तक बन रहा है। इसका 50-60 किलोमीटर का हिस्सा जलालाबाद क्षेत्र से होकर गुजरेगा।
डीएम ने बताया, ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। दो मई की शाम सात बजे से रात 10 बजे तक कटरा-जलालाबाद हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। लोग जलालाबाद से कांट, बरेली मोड़ होते हुए कटरा और कटरा से बरेली मोड़ होते हुए जलालाबाद जा सकेंगे। 3 मई को सुबह 11.30 बजे एयर शो का आयोजन किया जाएगा। इस दिन नाइट शो नहीं होगा।
कार्यक्रम में 500 से ज्यादा स्कूली बच्चे, जनप्रतिनिधि और आम लोगों को बुलाया गया है। 40 इंस्पेक्टर, 90 दरोगा, 15 सीओ, 100 ट्रैफिक पुलिसकर्मी समेत करीब एक हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।