[ad_1]
नई दिल्ली: ‘द कश्मीर फाइल्स’ की रिलीज को लगभग एक साल हो गए हैं, जिसने देशभर में विवाद पैदा कर दिया था. समाज के एक तबके ने फिल्म पर मुस्लिमों के खिलाफ नफरत फैलाने और प्रोपेगैंडा करने का आरोप लगा था. अब इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपनी अगली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ लेकर हाजिर हैं जो 28 सितंबर को रिलीज होगी.
विवेक अग्निहोत्री, नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी ने अगली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ की रिलीज से पहले ‘News18 Hindi’ के पत्रकार अमिश देवगन से खास बातचीत की. नाना पाटेकर से जब पूछा गया कि वे क्यों इस फिल्म का हिस्सा बने, तो वे बोले, ‘यह जिस तरह की फिल्म है, कोई भी एक्टर इसका हिस्सा बनना चाहेगा. मैं सच कहता हूं कि 10 कमर्शियल फिल्म करने के बजाय एक ऐसी फिल्म करूं, तो मुझे ज्यादा सुकून मिलेगा. मैं 73 साल का हूं, और कितनी फिल्में करूंगा? 8-10 फिल्में करने के बाद थक जाऊंगा, लेकिन थकने के पहले अगर मेरी राह में ऐसी फिल्म आती है, तो मैं इसे क्यों न करूं.’
नाना पाटेकर ने आगे बताया कि जब उन्होंने विवेक अग्निहोत्री से पूछा कि आप मुझे क्यों लेना चाहते हो, तो उनकी एक लाइन है- इंडिया कैन डू इट. विवेक बोले कि नाना आप जिस भरोसे और दृढ़ता के साथ यह लाइन बोलेंगे, मुझे दूसरा कोई नजर नहीं आता.’ बता दें कि नाना पाटेकर आखिरी बार फिल्म ‘इट्स माई लाइफ’ में नजर आए थे.
.
FIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 19:47 IST
[ad_2]
Source link