Earthquake News Today China Earthquake: चीन में सुबह-सुबह कांफी धरती, 4.5 तीव्रता वाले भूकंप से डरे लोग

[ad_1]

Last Updated:

China Earthquake News Today: भारत के पड़ोस में चीन में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे लोग डरकर घरों से बाहर भागे. अभी तक नुकसान की कोई खबर नहीं है.

भारत के पड़ोस में सुबह-सुबह कांपी धरती, भूकंप से सहमा चीन, जानिए कितनी तीव्रता

चीन में आज सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए.

हाइलाइट्स

  • चीन में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया.
  • लोग डरकर घरों से बाहर भागे.
  • नुकसान की कोई खबर नहीं है.

China Earthquake News Today: भारत के पड़ोस में एक बार फिर धरती कांपी है. इस बार भूकंप ने चीन को डराया है. जी हां, चीन में अभी सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है. अभी तक इस भूकंप से नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि, भूकंप के झटके से चीन के लोग डर गए और घर से बाहर भागने लगे.

दरअसल, चीन में आज सुबह 6 बजकर 29 मिनट पर भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई. यह भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर था. यह भूकंप युन्नान प्रांत के निकटवर्ती क्षेत्र में आया. भूकंप की तीव्रता बहुत जोरदार नहीं थी, जिस वजह से जान-माल के कम ही नुकसान होने की संभावना है.

चीन में भागने लगे लोग

क्योंकि इस भूकंप की गहराई कम थी, इसलिए इसके झटके लोगों ने अच्छे से महसूस किए. चीन में कई लोगों की नींद भी भूकंप के कारण ही खुली. उन्हें लगा जैसे कोई बड़ी तबाही आ गई. चीनी लोग घरों से बाहर भागने लगे. यहां बताना जरूरी है कि चीन के युन्नान प्रांत में अक्सर भूकंप आते रहते हैं.

अफगानिस्तान में भी भूकंप

इससे पहले आधी रात को अफगानिस्तान में भूकंप आया था. अफगानिस्तान में शुक्रवार की रात 1 बजे फिर से भूकंप आया. रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई. अभी तक किसी जानमाल की हानि की खबर नहीं है. अफगानिस्तान का भूकंप 120 किलोमीटर की गहराई पर था.

authorimg

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho…और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeworld

भारत के पड़ोस में सुबह-सुबह कांपी धरती, भूकंप से सहमा चीन, जानिए कितनी तीव्रता

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *