Dog event takes place in the month of September, dogs from all over the UK come to swim | सितंबर के महीने में होता है डॉग इवेंट, पूरे यूके से स्वीमिंग करने आते हैं डॉग्स

[ad_1]

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दक्षिणी इंग्लैण्ड के तटीय शहर ब्राइटन के आउटडोर स्वीमिंग पूल साल्टडीन लिडो में रविवार 24 सितंबर को हजारों की संख्या में कुत्ते और उनके मालिकों की भीड़ नजर आई। मौका था साल्टडीन लिडो के ‘डॉगटेम्बर’ स्वीमिंग सेशन का। सितंबर के चारों वीकेंड्स में साल्टडीन लिडो में यह कार्यक्रम 1930 से आयोजित किया जा रहा है। इसे गर्मियों के मौसम के अंत का प्रतीक माना जाता है।

डॉगटैम्बर का यह छठवां आयोजन है। इस कार्यक्रम से अब तक 60 हजार पाउंड जुटाए जा चुके हैं। डॉगटैम्बर से जुटाए गए पैसों से पूल के रेस्टोरेशन का काम किया जाता है। 2017 में शुरू हुआ यह आयोजन यूके में सबसे बड़ा डॉग इवेंट माना जाता है।

इस कार्यक्रम में कुत्ते वॉटर एक्टीविटीज जैसे पानी से गेंद लाना, पूल में स्लाइडिंग करना आदि में हिस्सा लेते हैं। साल्टडीन लिडो के निदेशकों में से एक डेरिक चेस्टर बताते हैं कि यह उन सभी कार्यक्रमों में सबसे ज्यादा मजेदार है, जिन्हें साल्टडीन लिडो में आयोजित किया जाता है। इस इवेंट में सभी नस्लों के कुत्ते भाग लेते हैं। वहीं कुछ नस्ल विशेष कार्यक्रम भी होते हैं, जैसे गोल्डन रिट्रीवर्स के लिए “गोल्ड रश” सेशन। यह इवेंट 1 अक्टूबर 2023 तक चलेगा। ऐसा माना जा रहा है कि इवेंट में पूरे ब्रिटेन से लगभग 8,000 कुत्ते सहित सैकड़ों लोग भाग ले सकते हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *