देसी-पटल

मनोरंजन के साथ जानकारी

Digital arrest in Karnataka, elderly couple commits suicide | कर्नाटक में डिजिटल अरेस्ट बुजुर्ग दंपति ने की आत्महत्या: ठगों ने दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बन ₹50 लाख ठगे; सुसाइड नोट से हुआ खुलासा

बेंगलुरु8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ठगों ने दंपति से कहा- उनके नाम पर फर्जी सिम कार्ड जारी किया गया है, जो अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल हो रहा है।

कर्नाटक के बेलगावी में एक बुजुर्ग दंपति ने डिजिटल अरेस्ट में 50 लाख रुपए की साइबर ठगी होने के बाद आत्महत्या कर ली। 83 साल के दियांगो नजारत ने गला काटकर जबकि उनकी पत्नी प्लेव्याना नजारत (79) ने जहर खाकर खुदकुशी की।

पुलिस के मुताबिक, ठगों ने बुजुर्ग दंपति से वीडियो कॉल पर संपर्क किया और खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच के अधिकारी बताया। उन्होंने दंपति को झूठे आपराधिक मामले में फंसाने की धमकी दी और डिजिटल अरेस्ट कर 50 लाख रुपए ठग लिए।

बेलगावी के एसपी भीमाशंकर गुलेद ने बताया कि पुलिस बैंक खातों की जांच कर रही है और ठगों की ओर से वसूली गई कुल रकम का पता लगाया जा रहा है। यह एक गंभीर मामला है और इसकी जांच की जा रही है।

क्या है पूरा मामला

ठगों ने खुद को दिल्ली के टेलीकॉम विभाग और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर बुजुर्ग दंपति को कॉल किया। उन्होंने दावा किया कि उनके नाम पर फर्जी सिम कार्ड जारी किया गया है, जो अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल हो रहा है।

पहले सुमित बिर्रा नामक ठग ने खुद को टेलीकॉम विभाग का अधिकारी बताकर धमकाया और फिर अनिल यादव नाम के शख्स से कॉल ट्रांसफर कर दिया, जिसने खुद को क्राइम ब्रांच अधिकारी बताया। ठगों ने मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी और डिजिटल अरेस्ट कर बुजुर्ग से उनकी संपत्ति और वित्तीय जानकारी मांग ली।

डर और घबराहट में आकर, दियांगो ने ठगों को 50 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी धमकियां मिलती रहीं और और ज्यादा पैसों की मांग की गई।

आत्महत्या से पहले छोड़ा सुसाइड नोट

बुजुर्ग दंपति लगातार मिल रही धमकियों और ठगी की वजह से मानसिक रूप से टूट गए और उन्होंने घर में आत्महत्या कर ली। घटना स्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने ठगी की सारी जानकारी दी है। शुरुआत में पुलिस को हत्या का संदेह हुआ, लेकिन जब दंपति का सुसाइड नोट और मोबाइल फोन रिकॉर्ड खंगाले गए, तो साइबर ठगी का मामला सामने आया।

दंपती की कोई संतान या करीबी परिजन नहीं

बुजुर्ग दंपति महाराष्ट्र सचिवालय में कार्यरत रह चुके थे और सेवानिवृत्त जीवन जी रहे थे। उनकी कोई संतान या करीबी रिश्तेदार नहीं थे। वे डर और शर्मिंदगी के कारण किसी को अपनी परेशानी नहीं बता सके।

डि़जिटल अरेस्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

करनाल में 62 लाख ठगी में 8 गिरफ्तार:बुजुर्ग दंपती को किया डिजिटल अरेस्ट; वीडियो कॉल में था थाने का सेटअप

हरियाणा के करनाल में 26 मार्च को बुजुर्ग दंपति को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर 62 लाख रुपए की ठगी के मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां से अदालत ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *