Dharmendra Met CM Yogi Adityanath | लखनऊ में योगी आदित्यनाथ से धर्मेंद्र ने की मुलाकात, सीएम ने किया एक्टर को सम्मानित

[ad_1]

Loading

मुंबई: 87 साल के हो चुके धर्मेंद्र आज भी पूरे दम खम के साथ फिल्मों की शूटिंग में सक्रिय हैं। धर्मेंद्र इन दिनों अपनी फिल्म ‘इक्कीस’ की शूटिंग के लिए लखनऊ गए हुए हैं। लखनऊ में धर्मेंद्र ने सीएम आवास पर योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाक़ात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया पर आए वीडियो में धर्मेंद्र और सीएम योगी पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, सीएम योगी ने एक्टर धर्मेंद्र को ODOP की एक मूर्ति देकर सम्मान दिया है। इसके साथ ही दोनों एक दूसरे से बात करते हुए दिख रहे हैं। धर्मेंद्र अगले 10 दिनों के लिए लखनऊ में ठहरने वाले हैं।

यह भी पढ़ें

धर्मेंद्र के वर्कफ़्रंट की बात करें तो हाल ही में वे करण चौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी नजर आए थे। इसमें उन्होंने शबाना आजमी के साथ लिपलॉक किया था, जिसकी वजह से वे काफी दिनों तक सुर्खियों का हिस्सा बन गए थे। बीच में धर्मेंद्र विदेश से इलाज करवाकर लौटे और फिल्म ‘इक्कीस’ की शूटिंग शुरू कर दी। निर्माता दिनेश विजन की इस फिल्म को श्रीराम राघवन डायरेक्ट कर रहे हैं।

 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *