Delhi:राजधानी में हुई सबसे बड़ी चोरी के मामले में बड़ी कामयाबी, यहां से बरामद किया 25 किलो सोना, एक गिरफ्तार – Durg Police Arrested Vicious Thief Lokesh Shriwas

Durg police arrested vicious thief Lokesh Shriwas

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media

विस्तार


दुर्ग पुलिस ने शातिर चोर लोकेश श्रीवास को 25 किलो सोना के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस को लोकेश श्रीवास के पास से 25 किलो सोना के अलावा नगदी और अन्य जेवरात भी बरामद हुए हैं। दुर्ग पुलिस ने लोकेश को कोहका से हिरासत में लिया है। 

बताया जाता है कि चोरी का यह संपूर्ण माल दिल्ली में हुई चोरी का बताया जा रहा है। लोकेश की बिलासपुर एवं राजनांदगांव पुलिस को भी तलाश थी। इसके पूर्व भी लोकेश श्रीवास को दुर्ग पुलिस ने आकाशगंगा मे पारख ज्वेलर्स में हुई चोरी के मामले में शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी। फिलहाल दुर्ग पुलिस लोकेश श्रीवास से अन्य मामले की पूछताछ कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *