Csk Vs Srh Ipl Live Score: Chennai Super Kings Vs Sunrisers Hyderabad Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

10:08 PM, 25-Apr-2025

CSK vs SRH Live Score: हैदराबाद को दूसरा झटका लगा

हैदराबाद को दूसरा झटका अंशुल कंबोज ने दिया। उन्होंने ट्रेविस हेड को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ 19 रन बना सके। अब क्रीज पर हेनरिक क्लासेन उतरे हैं।

09:42 PM, 25-Apr-2025

CSK vs SRH Live Score: हैदराबाद को पहली गेंद पर झटका

हैदराबाद को भी पहली गेंद पर पहला झटका लगा। खलील अहमद ने अभिषेक शर्मा को आयुष म्हात्रे के हाथों कैच आउट कराया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। अब क्रीज पर ईशान किशन और ट्रेविस हेड मौजूद हैं।

09:25 PM, 25-Apr-2025

चेन्नई की पारी समाप्त

हर्षल पटेल की घातक गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 154 रन के स्कोर पर रोक दिया। 2019 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम चेपॉक में ऑलआउट हुई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने हैदराबाद के सामने 155 रन का लक्ष्य रखा है। उनके लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने सर्वाधिक 42 रन की पारी खेली। वहीं, हैदराबाद के लिए हर्षल पटेल ने चार विकेट जबकि पैट कमिंस और जयदेव उनादकट ने दो-दो विकेट झटके। इसके अलावा मोहम्मद शमी और कामिंदु मेंडिस को एक-एक सफलता मिली।

इस मैच में चेन्नई की शुरुआत झटके के साथ हुई। मोहम्मद शमी ने पहली गेंद पर शेक रशीद को अपना शिकार बनाया। वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद हर्षल पटेल ने तीसरे नंबर पर आए सैम करन को पवेलियन की राह दिखाई। 47 पर आयुष म्हात्रे को कमिंस ने आउट किया। वह 30 रन बना पाए। इस मैच में सीएसके की तरफ से डेवाल्ड ब्रेविस ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। उनके अलावा दीपक हुड्डा ने 22, रवींद्र जडेजा ने 21 और शिवम दुबे ने 12 रन बनाए। अपने करियर का 400वां टी20 मैच खेलने उतरे धोनी सिर्फ छह रन बना पाए। वहीं, अंशुल कंबोज और नूर अहमद सिर्फ दो-दो रन बनाकर आउट हो गए। खलील अहमद एक रन बनाकर नाबाद रहे।

08:59 PM, 25-Apr-2025

CSK vs SRH Live Score: धोनी आउट हुए

चेन्नई को सातवां झटका हर्षल पटेल ने दिया। उन्होंने चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना शिकार बनाया। वह 10 गेंदों में सिर्फ छह रन बना सके। अब क्रीज पर अंशुल कंबोज आए हैं। 17 ओवर के बाद स्कोर 133/7 है।

08:44 PM, 25-Apr-2025

CSK vs SRH Live Score: चेन्नई को छठा झटका

चेन्नई को छठा झटका जयदेव उनादकट ने दिया। उन्होंने शिवम दुबे को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया। अब क्रीज पर धोनी आए हैं। 

08:40 PM, 25-Apr-2025

CSK vs SRH Live Score: चेन्नई की आधी टीम लौटी पवेलियन

चेन्नई को पांचवां झटका डेवाल्ड ब्रेविस के रूप में लगा। उन्हें हर्षल पटेल ने कामिंदु मेंडिस के हाथों कैच कराया। सीएसके के लिए अपने डेब्यू मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 25 गेंदों में 42 रन की शानदार पारी खेली। अब क्रीज पर दीपक हुड्डा आए हैं।

08:23 PM, 25-Apr-2025

CSK vs SRH Live Score: रवींद्र जडेजा 21 रन बनाकर आउट

चेन्नई के बल्लेबाजों को हैदराबाद के खिलाफ संघर्ष करते देखा जा रहा है। रवींद्र जडेजा 21 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें कामिंदु मेंडिस ने बोल्ड किया। अब क्रीज पर शिवम दुबे आए हैं।

08:20 PM, 25-Apr-2025

CSK vs SRH Live Score: नौ ओवर के बाद स्कोर 73/3

रवींद्र जडेजा और डेवाल्ड ब्रेविस के बीच 21 गेंदों में 26 रन की साझेदारी हो चुकी है। नौ ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 73/3 है।

08:03 PM, 25-Apr-2025

CSK vs SRH Live Score: चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा

चेन्नई का तीसरा विकेट आयुष म्हात्रे के रूप में गिरा। उन्हें पैट कमिंस ने ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया। वह 19 गेंदों में 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब क्रीज पर डेवाल्ड ब्रेविस पहुंचे हैं। उनका साथ देने के लिए डेवाल्ड ब्रेविस क्रीज पर मौजूद हैं।

07:56 PM, 25-Apr-2025

CSK vs SRH Live Score: 39 पर चेन्नई को दूसरा झटका लगा

चेन्नई को दूसरा झटका हर्षल पटेल ने दिया। उन्होंने सैम करन को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ नौ रन बना सके। अब क्रीज पर रवींद्र जडेजा आए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *