{“_id”:”67f75ea4a70881d1ef0b36f6″,”slug”:”cricket-to-feature-six-teams-in-2028-la-olympics-confirmed-by-the-organisers-2025-04-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”LA Olympics: ओलंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी; छह टीमें हिस्सा लेंगी, एक स्क्वॉड में होंगे इतने खिलाड़ी”,”category”:{“title”:”Sports”,”title_hn”:”खेल”,”slug”:”sports”}}
लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 – फोटो : ANI
विस्तार
क्रिकेट 128 साल के अंतराल के बाद 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में वापसी करेगा। इसको लेकर आयोजकों ने बुधवार को बड़ा एलान किया। लॉस एंजिलिस ओलंपिक के आयोजकों ने इस बहुराष्ट्रीय आयोजन में क्रिकेट के लिए टीमें तय कर दी हैं। महिला और पुरुष दोनों श्रेणी में छह-छह टीमें हिस्सा लेंगी। मैच टी20 प्रारूप में खेले जाएंगे। छह टीमें स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक के लिए टक्कर लेती दिखेंगी।