[ad_1]
Last Updated:
Coronavirsu News: कोरोना एक बार फिर सिर उठा चुका है. हांगकांग और सिंगापुर में कोरोना मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. हांगकांग में कोविड-19 के मामले और मौतें एक साल के उच्चतम स्तर पर हैं.
सिंगापुर और हांगकांग में कोरोना के मामलों ने डराया. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- हांगकांग और सिंगापुर में कोरोना मामलों में वृद्धि.
- हांगकांग में कोविड-19 से 31 मौतें हुईं.
- सिंगापुर में कोरोना मामलों में 28% की बढ़ोतरी.
क्या दुनिया से कोरोना खत्म हो गया? अगर आप सोच रहे होंगे कि पूरी दुनिया में हाहाकार मचाने वाला कोविड-19 खत्म हो गया तो यह आपकी भूल है. जी हां, दुनिया में एक बार फिर कोरोना धीरे-धीरे पांव पसार रहा है.एशिया में कोरोना वायरस ने दबे पैर दस्तक दे दी है. हांगकांग से लेकर सिंगापुर में कोरोना के नये मामलों ने हड़कंप मचा दिया है. जी हां, यहां कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इससे हेल्थ अधिकारी चिंतित हो चुके हैं. कोरोना के मामलों में फिर से आई तेजी ने पूरे एशिया में फिर से कोविड की नई लहर का संकेत दिया है.
दरअसल, हांगकांग में कोरोना अब अपना असल रंग दिखा रहा है. कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन में क्मयुनिकेबल डिजीज ब्रांच के चीफ अल्बर्ट औ का कहना है कि कोरोना वायरस की एक्टिविटी अब काफी उच्च स्तर पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि सैंपल में कोविड-19 पॉजिटिव आने का प्रतिशत एक साल के हाई लेवल पर पहुंच गया है.कोरोना के डेटा मामलों में चिंताजनक इजाफे को दिखाता है. यानी न केवल कोरोना के मामले आ रहे हैं, बल्कि इससे मौतें भी हो रही हैं.
हांगकांग में कोविड के मामले
हांगकांग में कोरोना के मामले और इससे होने वाली मौतें करीब एक साल में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. 3 मई वाले वीकेंड में कोरोना वायरस से हांगकांग में 31 मौतें हुईं. हालांकि राहत की बात यह है कि अभी कोरोना संक्रमण पिछले दो सालों के पीक तक नहीं पहुंचा है. कोविड से संबंधित डॉक्टरों के पास जाने वालों और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. ये संकेत देते हैं कि 70 लाख से अधिक आबादी वाले इस शहर में कोरोना संक्रमण फैल रहा है.
कोरोना एक बार फिर से आम से लेकर खास तक को अपनी चपेट में लेने लगा है. हॉन्ग कॉन्ग के गायक ईसन चैन कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. कॉन्सर्ट के आधिकारिक वीबो अकाउंट पर एक पोस्ट के मुताबिक, इस हफ्ते होने वाले उनके ताइवान काऊशुंग में कॉन्सर्ट रद्द कर दिए गए हैं.
सिंगापुर में भी अलर्ट
इधर, कोरोना को लेकर सिंगापुर में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस महीने वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने करीब एक साल में संक्रमण के आंकड़ों पर पहली बार अपडेट जारी किया है. इसमें यह खुलासा हुआ है कि 3 मई को खत्म वीकेंड में अनुमानित कोरोना के मामलों में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते 14,200 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. रोजाना अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में भी करीब 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.हालांकि, सिंगापुर में भले ही कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन हेल्थ मिनिस्ट्री का कहना है कि अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि जो नए वेरिएंट्स फैल रहे हैं, वे ज़्यादा संक्रामक हैं या फिर पहले से अधिक गंभीर बीमारी का कारण बन रहे हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों ने क्यों बढ़ाई चिंता?
आमतौर पर सर्दी के मौसम में ही सांस से संबंधित वायरस अधिक सक्रिय होते हैं. लेकिन इस बार गर्मी की शुरुआत होते ही कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. इससे साफ है कि कोरोना वायरस गर्मी में भी तेजी से फैल सकता है और बड़ी संख्या में लोगों को बीमार कर सकता है.
एशिया के अन्य देशों में क्या हाल?
चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि चीन में भी कोरोना सिर उठाने लगा है. चीन भी पिछले साल देखी गई गर्मियों की पीक पर पहुंचने वाली कोविड-19 लहर का अनुभव करने के लिए तैयार है. चीन के अस्पतालों में कोविड पॉजिटिक के मामले अब मिल रहे हैं. वहीं, थाईलैंड के डिपार्टमेंट ऑफ डिजीज कंट्रोल ने भी कोरोना के मामलों में इजाफे की सूचना दी है. राहत की बात है कि भारत में अभी कोरोना के मामले नहीं देखे जा रहे हैं. इसलिए यहां अभी डरने की जरूरत नहीं है.

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho…और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho… और पढ़ें
[ad_2]
Source link