congress working committee meet in telangana day 2 Updates mallikarjun kharge rahul gandhi | कांग्रेस विजय रैली निकालेगी, तेलंगाना के लिए 5 गारंटियों की घोषणा करेगी; संसद में ध्वजारोहण कार्यक्रम में नहीं जाएंगे खड़गे

  • Hindi News
  • National
  • Congress Working Committee Meet In Telangana Day 2 Updates Mallikarjun Kharge Rahul Gandhi

हैदराबाद5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस की नई बनी कार्य समिति (CWC) की हैदराबाद में चल रही बैठक का आज दूसरा दिन है। आज पार्टी यहां विजय रैली निकालेगी और तेलंगाना के लिए 5 गारंटियों की घोषणा करेगी। शनिवार की बैठक में पेश किए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि केंद्र सरकार राजनीतिक, आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है। इसमें दावा किया कि भाजपा देश के संवैधानिक और संघीय ढांचे के लिए चुनौती है।

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा महासचिव प्रमोद मोदी को पत्र लिखकर बताया है कि वे रविवार 17 सितंबर को नई संसद में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि वे कार्य समिति की दो दिनी बैठक के लिए हैदराबाद आए हुए हैं। उन्हें संसद के कार्यक्रम का इनवाइट 15 सितंबर की शाम को मिला था, जबकि ये बैठक काफी दिन पहले से तय थी। इसलिए इतने कम समय में वे नहीं आ पाएंगे।

पहले दिन की बैठक में देश के राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई
कांग्रेस की नई कार्य समिति का गठन पिछले महीने किया गया था। उसके बाद से ये समिति की पहली बैठक है। शनिवार की मीटिंग के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और जयराम रमेश ने कहा कि CWC के कई सदस्यों ने देश की राजनीतिक स्थिति पर बात की। विचार-विमर्श अभी भी चल रहा है और CWC जल्द ही एक प्रस्ताव लेकर आएगी।

चिदंबरम ने कहा, CWC में हम देश की राजनीतिक स्थिति, देश के सामने आने वाले आर्थिक संकट और देश के लिए गंभीर चुनौती बने सुरक्षा खतरों (आंतरिक और बाहरी दोनों) पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मणिपुर, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा चुनौतियां हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *