Confluence of cricket-politics and Hindutva in Kashi before the World Cup | क्रिकेट में नमो की एंट्री, जर्सी पर इंडिया; सचिन के बाबा विश्वनाथ जाकर मंच पर आने के बड़े हैं मायने

वाराणसी8 मिनट पहलेलेखक: गौरव पांडेय

  • कॉपी लिंक

5 अक्टूबर से देश में क्रिकेट का वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है। इससे 14 दिन पहले काशी में क्रिकेट के इंटरनेशनल स्टेडियम का आधारशिला रखी गई। मंच राजनीतिक था, लेकिन फील्डिंग दिग्गज क्रिकेटर्स ने सजाई। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री मोदी को टीम इंडिया की टी-शर्ट दी। टी-शर्ट पर नमो लिखा था। नंबर-1 था। लेकिन टी-शर्ट के फ्रंट पर भारत नहीं.. इंडिया लिखा था। क्योंकि जर्सी टीम इंडिया थी। सचिन प्रधानमंत्री को टी-शर्ट देकर तो मोदी टी-शर्ट पाकर काफी खुश दिखे।

सचिन के अलावा मंच पर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, स्टुअर्ट बिन्नी, रवि शास्त्री, दिलीप वेंगसरकर जैसे दिग्गज क्रिकेटर थे। जय शाह और राजीव शुक्ला ने भी मौजूदगी दर्ज कराई। पहले बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक पर फिर मंच पर क्रिकेट, पॉलिटिक्स और हिंदुत्व की जुगलबंदी ही असली काशी की ब्रांडिंग है।

सचिन तेंदुलकर ने काशी पहुंचने के बाद सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया

सचिन तेंदुलकर ने काशी पहुंचने के बाद सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया

आइए मोदी के मंच पर क्रिकेटर्स की मौजूदगी के मायने को समझते हैं-

क्रिकेट-राजनीति का मिलन दुर्लभ संयोग नहीं, बल्कि मोदी की स्ट्रैटजी का हिस्सा

काशी में क्रिकेट और राजनीति का ये मिलन कोई दुर्लभ संयोग नहीं। बल्कि मोदी की स्ट्रैटजी का हिस्सा था। इसमें प्लानर की भूमिका BCCI सचिव और गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह ने निभाई। स्टेडियम के निर्माण में BCCI का भी पैसा लग रहा है, इसलिए शाह ने मौके को बड़ा बनाने का आइडिया मोदी को दिया। शाह कुछ समय पहले काशी आकर स्टेडियम की जगह का मुआयना कर गए थे।

राजनीतिक जानकारों की मानें तो प्रधानमंत्री मोदी किसी भी बड़े मौके का फायदा उठाने से कभी नहीं चूकते। यही वजह है कि क्रिकेट स्टेडियम के आधारशिला का इवेंट वर्ल्डकप से ठीक 14 दिन पहले उन्होंने रखा। उनको पता है कि देश में क्रिकेट फीवर चढ़ रहा है। इसलिए इससे अच्छा और दूसरा मौका नहीं हो सकता है।

टीम इंडिया की जर्सी पाकर पीएम मोदी काफी खुश नजर आए।

टीम इंडिया की जर्सी पाकर पीएम मोदी काफी खुश नजर आए।

पीएम मोदी स्टेडियम की आधारशिला वो सामान्य तरीके से भी कर सकते हैं, इसकी तैयारी करीब 6 महीने से चल रही थी। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। क्रिकेट की लोकप्रियता को राजनीति में भुनाने के लिए सचिन तेंदुलकर से लेकर गावस्कर, कपिल देव और रवि शास्त्री तक की मंच पर महफिल सजा दी।

भारत में क्रिकेट को तकरीबन देश की आधी आबादी फॉलो करती है। इसलिए इस पूरे इवेंट से न सिर्फ यूपी, बल्कि पूरा देश कनेक्ट हो गया। क्योंकि इस देश में क्रिकेट से बेहतर और कोई दूसरी चीज कनेक्टिविटी की नहीं हो सकती है। मोदी इसे बखूबी जानते हैं।

क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इस बार ये भारत में ही हो रहा है। सचिन तेंदुलकर को जय शाह गोल्डन टिकट दिया है।

क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इस बार ये भारत में ही हो रहा है। सचिन तेंदुलकर को जय शाह गोल्डन टिकट दिया है।

ये क्रिकेट, पाॅलिटिक्स और हिंदुत्व का मिलन है

वरिष्ठ पत्रकार और पॉलिटिकल एक्सपर्ट हर्षवर्धन त्रिपाठी कहते हैं कि ये सिर्फ क्रिकेट और पॉलिटिक्स का संगम नहीं है। बल्कि क्रिकेट, पॉलिटिक्स और हिंदुत्व तीनों का मिलन है। प्रधाानमंत्री मोदी की आदत है कि जब कोई बड़ा इवेंट करते हैं, तो उस फील्ड से जुड़े लोगों को जरूर बुलाते हैं। क्रिकेटर्स के आने से इस कार्यक्रम की सेलिब्रिटी वैल्यू कई गुना बढ़ गई।

हर्षवर्धन कहते हैं कि आप समझिए सचिन तेंदुलकर काशी विश्वनाथ में दर्शन करते हैं, फिर तिलक और पटका पहनकर बाहर निकलते हैं, इसके बाद स्टेडियम के कार्यक्रम में शामिल होते हैं। उनकी ये तस्वीरें और वीडियो जो आती हैं, वो एक पल में देश के हर एक युवा को जोड़ देती हैं। क्रिकेटर्स के मंदिर में जाने से युवा बहुत प्रेरित भी करते हैं। इन दिनों इसका ट्रेंड काफी बढ़ा है।

प्रधानमंत्री ने इस इवेंट के जरिए क्रिकेट, पॉलिटिक्स और हिंदुत्व को जोड़ने की कोशिश की है। जिससे सबसे ज्यादा इस देश के युवा कनेक्ट कर रहे हैं।

एक्सपर्ट की तरह मोदी का क्रिकेट कमेंट, काशी और क्रिकेट से दुनिया जुड़ेगी

पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए यह क्रिकेट स्टेडियम वरदान साबित होगा। जबसे इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई हैं, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गए हैं। आज क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है। दुनिया के नए नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं। जाहिर है कि आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या भी बढ़ने जा रहे हैं। तो जब मैच बढ़ेंगे तो नए स्टेडियमों की जरूरत भी बढ़ेगी। बनारस का ये स्टेडियम भी इन जरूरतों को पूरा करेगा।

मोदी ने कहा कि इस स्टेडियम के पूरा होने पर 30,000 से ज्यादा लोग यहां बैठकर मैच देख पाएंगे। इसके निर्माण में BCCI का भी बहुत सहयोग होगा। मैं यहां का सांसद होने के नाते BCCI के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं।

मुंबई से काशी रवाना होने से पहले ये तस्वीर क्रिकेटर रवि शास्त्री ने सोशल मीडिया पर शेयर की।

मुंबई से काशी रवाना होने से पहले ये तस्वीर क्रिकेटर रवि शास्त्री ने सोशल मीडिया पर शेयर की।

400 करोड़ रुपए बन रहा है स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

  • वाराणसी में 400 करोड़ रुपए से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रिंग रोड के किनारे गंजारी में बनाया जाएगा। स्टेडियम 30.6 एकड़ में बनेगा।
  • स्टेडियम में 30,000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। स्टेडियम का निर्माण ICC मानकों के अनुसार किया जाएगा।
  • स्टेडियम 30 महीने में बनकर पूरा होगा। स्टेडियम में एक मुख्य मैदान, एक प्रैक्टिस ग्राउंड, एक दर्शक दीर्घा, एक मीडिया सेंटर और कई अन्य सुविधाएं होंगी।
  • स्टेडियम के निर्माण की जिम्मेदारी एलएंडटी को सौंपी गई है।
काशी का ये क्रिकेट स्टेडियम बनने के बाद कुछ इस तरह नजर आएगा। अगले तीन साल में ये बनकर तैयार हो जाएगा।

काशी का ये क्रिकेट स्टेडियम बनने के बाद कुछ इस तरह नजर आएगा। अगले तीन साल में ये बनकर तैयार हो जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *