Canadian Gangster Terrorist Nexus ; Sukhdool Singh Sukha Duneke Murder Update Canada| Lawrence Bishnoi Lakhbir Singh Landa Arsh Dalla Hardeep Singh Nijjar | आतंकी निज्जर-डल्ला से करीबी की वजह से मारा, कनाडा एजेंसियों को मिला इनपुट

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Amritsar
  • Canadian Gangster Terrorist Nexus ; Sukhdool Singh Sukha Duneke Murder Update Canada| Lawrence Bishnoi Lakhbir Singh Landa Arsh Dalla Hardeep Singh Nijjar

अमृतसर25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ ​​सुक्खा दुन्नेके, जिसे चार दिन पहले कनाडा के सरी में गोलियां मारी गई।

कनाडा में भारत के ए-कैटेगरी गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ ​​सुक्खा दुन्नेके की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। कनाडा की खुफिया एजेंसियों के मुताबिक दुन्नेके की मौत का कारण आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ बना है। इतना ही नहीं, सुक्खा दुन्नेके की मौत के पीछे के तार कनाडा में ही मारे गए खालिस्तानी समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर से ही जुड़ रहे हैं।

एजेंसियों से मिली इनपुट के अनुसार कनाडा में बीते कुछ सालों से आतंकी- गैंगस्टर गठजोड़ को बढ़ावा मिला है। यही कारण है कि भारत में बीते कुछ सालों में हुई घटनाओं में भी आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ दिखा है।

कनाडा में एक तरफ आतंकी हरदीप सिंह निज्जर, अर्श डल्ला गुट अपना वर्चस्व बढ़ाने में लगा हुआ है, वहीं इनके सामने लॉरेंस-आतंकी लखबीर लंडा का गुट है। जिसे पाकिस्तान में बैठे हरविंदर सिंह रिंदा का भी सपोर्ट है।

आतंकी सुक्खा को निज्जर का था सपोर्ट
मिली जानकारी के अनुसार 2017 में भारत से कनाडा भागे सुक्खा दुन्नेके को अर्श डल्ला ने शरण दी थी। कनाडा पहुंचे दुन्नेके ने आतंकी अर्श डल्ला व आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के इशारों पर नाचना शुरू कर दिया था।

वहीं, निज्जर व डल्ला के गुट का वर्चस्व लगातार बढ़ता जा रहा था। जिसके बाद लॉरेंस व लंडा गुट ने सुक्खा को निशाना बनाया है। इनपुट यह भी मिली है कि आतंकी निज्जर की हत्या के पीछे भी इसी लॉरेंस-लंडा के आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ का हाथ हो सकता है।

ये खबर भी पढ़ें…

आतंकी निज्जर रवि शर्मा को मारकर पहुंचा था कनाडा:उसी के नाम पर बनवाया था फर्जी पासपोर्ट; गांव की नहर में मिली थी लाश

आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के सिर पर खालिस्तान का भूत इस कद्र सवार और उसके दिल-दिमाग में हिंदुओं के प्रति इतनी नफरत थी कि उसने अपने गांव के लोगों को भी नहीं बख्शा। सुपारी देकर अपने गुर्गों के माध्यम से गांव के पुजारी की हत्या करवाने से पहले उसने विदेश भागने के लिए जिस रवि शर्मा नामक युवक के नाम पर पासपोर्ट बनवाया था उसकी भी हत्या कर दी थी (पढ़ें पूरी खबर)

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *