20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुंबई के फीनिक्स मॉल के छत पर गुरुवार रात आग लग गई। मुंबई फायर ब्रिगेड के मुताबिक, LBS रोड पर कुर्ला फायर स्टेशन के सामने स्थित फीनिक्स मॉल की छत पर लेवल-1 आग लगी थी। कोई हताहत नहीं हुई है। आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया। मॉल को खाली करवाकर वेंटिलेशन का प्रोसेस किया गया।