12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को कटरा से कश्मीर के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जो 272 किलोमीटर लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्ट का हिस्सा है। जम्मू-कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू में कटरा से चलेगी, क्योंकि जम्मू रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, रेल लिंक परियोजना पिछले महीने पूरी हो गई थी।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
शिर्डी में साईं भक्तों के लिए पांच लाख का बीमा कवर

साईं बाबा संस्थान ने साईं बाबा के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को पांच लाख रुपए तक का बीमा कवरेज देने का निर्णय लिया है। ट्रस्ट के सीईओ गोरक्ष गाडिलकर ने गुड़ी पड़वा के दिन यह घोषणा की। योजना रविवार से शुरू कर दी गई है। योजना का लाभ उठाने के लिए भक्तों को दर्शन के लिए आने से पहले साईं संस्थान की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। घर से निकलने के बाद और साईं मंदिर में दर्शन से पहले कोई अप्रिय घटना होती है तो भक्त या परिवार को बीमा कवरेज मिलेगा।
दृष्टिहीनों के लिए कटक में देश की पहली यूनिवर्सिटी

ओडिशा के कटक में दृष्टिहीनों के लिए भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय खुलने जा रहा है। केंद्र की एक टीम ने हाल ही में दौरा कर बारंगा के पास 40 एकड़ जगह तय की है। सरकार ने विवि का नाम ओडिशा के प्रसिद्ध दृष्टिहीन कवि और 19वीं सदी के समाज सुधारक संत कबी भीमा भोई के नाम पर रखने में रुचि जताई है। मालूम हो, देश में करीब 50 लाख लोग दृष्टिहीन हैं।