Breaking News Headlines trump US China Pakistan Russia Ukraine db live | वर्ल्ड अपडेट्स: डोनाल्ड ट्रम्प ने नई AI जनरेटिड तस्वीर पोस्ट की; खुद को पोप के अवतार में दिखाया

[ad_1]

44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी नई AI जनरेटेड फोटो शेयर की है। इसमें वे पोप के कपड़े पहने दिख रहे हैं। इस पोस्ट को कुछ सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार बता रहे हैं, तो कुछ इसे पोप के अपमान की तरह देख रहे हैं।

ट्रम्प 26 अप्रैल को पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने वेटिकन पहुंचे थे। 30 अप्रैल को उनसे एक पत्रकार ने सवाल किया कि वे अगले पोप के तौर पर किसे देखना चाहेंगे, तो उन्होंने अपना नाम लिया था। उन्होंने कहा कि मैं पोप बनना चाहूंगा।

अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी आज की अन्य प्रमुख खबरें…

अमेरिका और सऊदी अरब के बीच 3.5 अरब डॉलर की सैन्य डील

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने सऊदी अरब को 3.5 अरब डॉलर की संभावित विदेशी सैन्य बिक्री को मंजूरी दे दी है। इस सौदे में AIM-120C-8 एडवांस्ड मीडियम रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल्स (AMRAAM) और उससे जुड़ी सपोर्ट सर्विसेज शामिल हैं। यह जानकारी पेंटागन ने शुक्रवार को एक बयान में दी।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब ने इस डील के तहत 1,000 AMRAAM मिसाइलें, 50 गाइडेंस सेक्शन, मिसाइल कंटेनर, स्पेयर पार्ट्स और लॉजिस्टिक सपोर्ट सर्विसेज की मांग की है। हालांकि विदेश मंत्रालय ने इस डील को मंजूरी दे दी है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि अभी तक कोई अंतिम समझौता हुआ है या बातचीत पूरी हो गई है।

युगांडा की महिला को गुलाम की तरह रखने पर संयुक्त राष्ट्र की जज को 6 साल की जेल

यूनाइटिड नेशंस की एक जज को एक महिला से गुलाम की तरह जबरन काम करवाने के मामले में 6 साल 4 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है।

50 वर्षीय लीडिया मुगांबे कानून में पीएचडी करने के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में थीं। उनके घर से पुलिस को युगांडा की युवती मिली जो बिना किसी सैलरी के नौकरानी और आया का काम कर रही थी।

मुगांबे युगांडा में हाई कोर्ट की जज भी हैं। उन्हें ऑक्सफोर्ड क्राउन कोर्ट ने मार्च में मॉडर्न डे स्लेवरी (आधुनिक दासता) के अपराध में दोषी ठहराया था। इस मामले में अब सजा सुनाई गई।

सुनवाई के दौरान जज डेविड फॉक्सटन ने कहा कि मुगांबे ने अपने किए पर कोई पछतावा नहीं जताया और उन्होंने पूरी तरह पीड़िता को ही दोष देने की कोशिश की।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *