BJP Ramesh Bidhuri Controversy; BSP Danish Ali | BJP – Modi | मुझे रोज धमकियां मिल रहीं; भाजपा का आरोप- दानिश ने मोदी को कहे थे अपशब्द

नई दिल्ली21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

21 सितंबर को लोकसभा में BJP सांसद रमेश बिधूड़ी ने BSP सांसद दानिश पर अभद्र टिप्पणी की। विपक्षी पार्टियों ने बिधूड़ी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।

लोकसभा में 21 सितंबर को BSP सांसद दानिश अली पर BJP सांसद रमेश बिधूड़ी ने अभद्र टिप्पणी की थी। यह विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। विपक्ष एकजुट है और बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग कर रहा है।

इधर, दानिश अली का कहना है कि भाजपा उनकी लिंचिंग कराना चाहती है। ये लोगों को उकसाकर मेरी हत्या करवाना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के नेता झूठ फैला रहे हैं कि मैंने प्रधानमंत्री के बारे में अपशब्द कहे हैं।

दरअसल, भाजपा की तरफ से दानिश अली पर आरोप लगाए जा रहे हैं। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने स्पीकर को लेटर लिखा। इसमें कहा गया कि दानिश ने पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। यह सुनकर रमेश बिधूड़ी खुद को रोक नहीं पाए और बसपा सांसद को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया।

इसके बचाव में दानिश ने कहा कि वह इतने गिरे हुए नहीं हैं कि देश के प्रधानमंत्री के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल करें। ये आरोप निराधार हैं, मैं इन्हें गंभीरता से नहीं लेता क्योंकि भाजपा-आएसएस में तो ट्रेनिंग ही दी जाती है कि एक झूठ को 100 बार बोलो और उसे सच बना दो।

पीएम के खिलाफ बात सुनकर कोई भी देशभक्त धैर्य खो देगा
स्पीकर को लिखे लेटर में निशिकांत लिखते हैं, दानिश अली ने पीएम मोदी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक शब्दों का उपयोग किया था। मुझे लगता है कि यह किसी भी देशभक्त जनप्रतिनिधि के लिए अपना धैर्य खोने के लिए काफी है। इसके चलते रमेश बिधूड़ी ने उन्हें वैसा ही जवाब दिया जैसा उन्होंने कहा था।

दानिश का जवाब – मैंने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बचाने का काम किया
निशिकांत दुबे के आरोपों का जवाब देते हुए दानिश अली ने X (पहले टि्वटर) पर पोस्ट किया, बीजेपी के कुछ नेता एक नैरेटिव चलाने का प्रयास कर रहे हैं कि संसद में मैंने रमेश बिधूड़ी को भड़कया, जबकि सच्चाई यह है कि मैंने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बचाने का काम किया और सभापति जी को मोदी जी से संबंधित घोर आपत्तिजनक शब्दों को सदन की कार्रवाई से हटाने की मांग की थी।

उधर, भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है। रविवार को जब बिधूड़ी से इस मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मामले पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया। बीजेपी सांसद ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस मामले पर गौर करेंगे।

बिधूड़ी-दानिश विवाद की टाइमलाइन….

21 सितंबर : लोकसभा में 21 सितंबर को BJP सांसद रमेश बिधूड़ी ने BSP सांसद दानिश अली को गालियां दीं और धर्म से जुड़ी अभद्र टिप्पणी की।

22 सितंबर : दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को लेटर लिखकर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

22 सितंबर : बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी के बयान की निंदा की और सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी किया। 15 दिन के अंदर जवाब देने का कहा।

22 सितंबर : विपक्ष की चार पार्टियों कांग्रेस, DMK, NCP और TMC ने स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा। लेटर में मांग की गई कि बिधूड़ी के आचरण और टिप्पणियों का मामला संसद की विशेषाधिकार समिति को भेजा जाए और उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए।

23 सितंबर : बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दानिश पर आरोप लगाते हुए कहा, बसपा सांसद ने पीएम मोदी को लेकर अपशब्द कहे थे। जिसका पलटवार करते हुए बिधूड़ी ने दानिश को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया।

देश की 8 राजनीतिक पार्टियों ने बिधूड़ी के बयान की निंदा की
बिधूड़ी के बयान की विपक्ष की 8 पार्टियों ने निंदा की है। इसमें कांग्रेस, DMK, NCP, RJD, AAP, BSP, BRS और TMC शामिल हैं। इनमें से चार पार्टी के नेताओं ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

वहीं AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया कि बिधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। उन्होंने कहा- संभावना है उन्हें भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बना दिया जाए। आज भारत में मुसलमानों के साथ वैसा ही सलूक हो रहा है, जैसा हिटलर के जर्मनी में यहूदियों के साथ किया जाता था।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 22 सितंबर की शाम BSP सांसद कुंवर दानिश अली से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान राहुल ने दानिश अली को गले भी लगाया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 22 सितंबर की शाम BSP सांसद कुंवर दानिश अली से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान राहुल ने दानिश अली को गले भी लगाया।

बसपा सांसद दानिश अली का कहना, कार्रवाई नहीं हुई..तो सदस्यता छोड़ दूंगा
बसपा सांसद दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखा। जिसमें वह लिखते हैं, चंद्रयान की सफलता पर चर्चा के दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा दिए गए बयान से मुझे बहुत पीड़ा पहुंची है। उनकी भाषा में खिलाफ काफी गंदी और अभद्र थी। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि ये घटना आपके सामने नए संसद में हुई है। इस भाषा का इस्तेमाल एक अल्पसंख्या सदस्य और संसदीय सदस्य के खिलाफ की गई है। अगर स्पीकर कार्यवाही नहीं करेंगे तो मैं सदस्यता छोड़ने पर विचार कर रहा हूं।”​​​​​​

ये खबरें भी पढ़ें…

रमेश बिधूड़ी के व्यवहार पर किसने क्या कहा, ओवैसी बोले- भारत में मुसलमानों के साथ खराब सलूक

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया कि बिधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। उन्होंने कहा- संभावना है उन्हें भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बना दिया जाए। आज भारत में मुसलमानों के साथ वैसा ही सलूक हो रहा है, जैसा हिटलर के जर्मनी में यहूदियों के साथ किया जाता था। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *