[ad_1]
ढाका: बांग्लादेश की राजधानी से बड़ी खबर सामने आई है जहां पर बीते रात गुरूवार को एक सात मंजिला इमारत में अचानक आग लगने से भीषण हादसा हो गया। जिसकी चपेट में आने से लगभग 44 लोगों ने दम तोड़ दिया तो वहीं पर 22 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। आग की घटना पर काबू पाने और बचाव कार्य जारी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा आज गुरुवार रात करीब 9:50 बजे पहली मंजिल पर बने रेस्तरां में लगी और तेजी से ऊपर की मंजिलों तक फैल गई। बताया जा रहा है आग की लपटें इतनी तेज थी कि, कई और रेस्तरां समेत एक कपड़े की दुकान तक फैल गई। मिली जानकारी तक रात 12.30 बजे आग पर काबू पा लिया गया। बता दें, ग्रीन कोजी कॉटेज नाम की बिल्डिंग से 75 लोगों को बाहर निकाला गया। इनमें से 42 बेहोश थे।
बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री का हवाला देते हुए एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आग लगने से कम से कम 43 लोगों की मृत्यु हो गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 29, 2024
इलाज के दौरान तोड़ा दम
आग की चपेट में आए सभी को ढाका मेडिकल कॉलेज और शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान 44 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।
[ad_2]
Source link