[ad_1]
04
शोले: अमिताभ के करियर में एक साथ ही बूम आया था. ‘दीवार’ के बाद वह फिल्म रिलीज हुई जिसने भारतीय सिनेमा को अलग मुकाम पर पहुंचा दिया. हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘शोले’ की. 15 अगस्त 1975 को रमेश सिप्पी यह फिल्म लेकर आए थे और इसने ऐसा कमाल किया कि आज भी यह फिल्म याद की जाती है. यह उस दौर में इतनी हिट हुइ थी कि 30 रुपये वाले टिकट 200 रुपये में बिके थे. फिल्म में धर्मेंद्र, जया भादुड़ी, हेमा मालिनी, अमजद खान, संजीव कपूर आदि अहम भूमिका में थे.
[ad_2]
Source link
