Ravi Kana And Kajal Jha Ravi Kana Revealed Names Of 40 Politicians And 30 Officers In Police Interrogation – Amar Ujala Hindi News Live

Ravi Kana and Kajal Jha Ravi Kana revealed names of 40 politicians and 30 officers In Police interrogation

Kajal jha And Ravi
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ग्रेटर नोएडा पुलिस पूछताछ में स्क्रैप माफिया रवि काना और काजल कई अहम खुलासे किए हैं। करीब आठ घंटे तक हुई पूछताछ में रवि ने संरक्षण देने वालों जिन लोगों के नाम बताए हैं उनमें 30 से ज्यादा अधिकारी और 40 से ज्यादा नेता और मीडियाकर्मी शामिल हैं। 

पुलिस ने पूछताछ का तस्करा थाने के रोजनामचे में भी डाला है। हालांकि बड़े लोगों के नाम सामने आने के बाद अधिकारियों ने इस मामले में चुप्पी साध ली है। फिलहाल अधिकारी जांच जारी होने और कानून अपना काम करेगा जैसी बातें कह रहे हैं।

रवि काना पर 30 दिसंबर 2023 को सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके एक दिन बाद ही गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। रवि की पहुंच इतनी थी कि मददगारों ने उसे पहले ही आगाह कर दिया था। यही वजह रही कि वह इन मुकदमों के दर्ज होने से पहले ही विदेश भाग गया। 

मुकदमे दर्ज होने के बाद पुलिस ने स्थानीय स्तर पर माफिया के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू किया। इसी क्रम में पुलिस रवि के गांव दादूपुर पहुंची। वहां पर एक बड़े नेता का छह फीट लंबा फोटो और उसमें रवि की नजदीकी देख पुलिस हैरान रह गई। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *