Bengal TMC will send 50 lakh letters to PM Modi | ये मनरेगा मजदूरों ने लिखे, केंद्र पर योजना का 15 हजार करोड़ रोकने का आरोप

कोलकाता2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

तृणमूल कांग्रेस अगले महीने यानी अक्टूबर में दिल्ली में विरोध करेगी। लेकिन इससे पहले पार्टी मनरेगा योजना के लाभ से वंचित 50 लाख लोगों के पत्र पीएम मोदी को भेजेगी।

पश्चिम बंगाल की TMC सरकार ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने राज्य का मनरेगा योजना का 15 हजार करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किया है। इसके विरोध में पार्टी अगले महीने यानी अक्टूबर में दिल्ली में विरोध करेगी। लेकिन इससे पहले पार्टी मनरेगा योजना के लाभ से वंचित 50 लाख लोगों के पत्र पीएम मोदी को भेजेगी।

TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने एक्स (जो पहले ट्विटर था) पर लिखा- बंगाल केंद्र सरकार के अन्याय के खिलाफ एकजुट है। हम अपने अधिकार पर दावा जरूर करेंगे, लोकतंत्र में लोगों की शक्ति सबसे बड़ी है। बंगाल के लोग अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा का पैसा रोकने से जो लोग प्रभावित हुए हैं, वो PM को पत्र लिखकर अपना वाजिब हक मांगा है।

पार्टी के अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट में लिखा- ये लेटर उन लोगों ने लिखे हैं, जिन्हें मनरेगा योजना में काम करने के बाद बकाया मेहनताना नहीं मिला है। हमने ऐसे 50 लाख से ज्यादा लेटर इकट्ठे किए हैं। वे केंद्र से बकाया पैसा जारी करने की मांग कर रहे हैं। हम ये लेटर्स पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह के ऑफिस में भेज रहे हैं।

गांधी जयंती पर राजघाट जाएंगे TMC नेता
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और TMC सांसद, विधायक और जिलों के नेता 2 अक्टूबर को गांधी जी की जयंती पर राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहेंगी। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शायद ममता बनर्जी वहां मौजूद न रहें। क्योंकि हाल ही में स्पेन और दुबई के दौरे पर गई थीं। जहां उनके बाएं घुटने में चोट लग गई। डॉक्टरों ने उन्हें 10 दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई है।

बंगाल की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने 23 सितंबर को कहा था कि TMC का एक प्रतिनिधिमंडल 3 अक्टूबर को गिरिराज सिंह से मिलेगा। इस मुलाकात में उनके सामने मनरेगा के तहत राज्य का बकाया जारी करने का मुद्दा उठाया जाएगा।

तृणमूल कांग्रेस ने मनरेगा का पैसा रोकने के विरोध में अक्टूबर में केंद्र सरकार के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी। TMC का कहना है कि इसके लिए हमने दिल्ली पुलिस से कई बार अनुमति मांगी, लेकिन उन्होंने इजाजत नहीं दी। क्योंकि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार बंगाल की आवाज को कुचलना चाहती है। हालांकि, बीजेपी ने इन आरोपों को निराधार बता दिया।

इससे जुड़ी अन्य खबर भी पढ़ें…

ममता बोलीं- सुना है 2024 तक हमें फंड नहीं मिलेगा तो आंचल फैलाकर माताओं से भीख मांग लूंगी​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि सुनने में आ रहा है कि अब हमें साल 2024 तक फंड नहीं मिलेगा। ऐसा हुआ तो जरूरत पड़ने पर मैं आंचल फैलाकर बंगाल की माताओं के सामने भीख मांग लूंगी, लेकिन भीख मांगने दिल्ली (केंद्र सरकार के पास) कभी नहीं जाऊंगी। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *