[ad_1]
नई दिल्ली: किसी फिल्ममेकर ने पूरी तन्मयता से आज तक कश्मीर की असली सुंदरता को सिल्वरस्क्रीन पर उकेरा नहीं है. कश्मीर पर जो भी फिल्में बनी हैं, उनमें दहशतगर्दी को ही मुख्यरूप से प्लांट करके दिखाया गया है. लेकिन क्या कश्मीर में सिर्फ दहशतगर्दी है? निर्देशक अतुल गर्ग अपनी फिल्म ‘कश्मीर – एनिग्मा ऑफ पैराडाइज’ कश्मीर के इतिहास को दिखाने वाले हैं. इस फिल्म में लोकल कश्मीर की खूबसूरती, कश्मीर के लोग, वहां का खानपान, कश्मीर का लोकल कल्चर सबकुछ देखने को मिलने वाला है.
लगभग 100 दिनों के शूटिंग शेड्यूल वाली फिल्म ‘कश्मीर – एनिग्मा ऑफ पैराडाइज’ की शूटिंग आजकल महाराष्ट्र के लोनावाला में हो रही है, इसके पहले भी दो शेड्यूल की शूटिंग कश्मीर में हो चुकी है और बाकी हिस्से की शूटिंग देश के अन्य जगहों पर भी की जाएगी. इसके लिए भी पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. फिल्म में दर्शील सफारी लीड रोल में हैं. एक्टर ने एक बातचीत के दौरान कहा कि इस फिल्म की कहानी बेहद आकर्षक है और इसमें एक लंबी जर्नी दिखाई गई है जो कि वाकई दिलचस्प और मुश्किल काम है. इसको करने में कई बार बहुत सी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा है, लेकिन इसका विषय इतना प्रेरक है कि इसको हर अभिनेता करना पसंद करता.
दर्शील सफारी का मजेदार रहा अनुभव
एक्टर आगे बताते हैं, ‘निर्देशक अतुल गर्ग सर बेहद जेंटल तरीके से इस फिल्म को बना रहे हैं और उनके साथ काम करके मजा आ रहा है. सबसे बड़ी बात ये है कि हर सीन और शॉट्स को फिल्माने से पहले अतुल सर कॉन्सेप्ट को क्लियर कर देते हैं, ताकि अभिनय करने वालों के मन मे कोई संशय न रह जाए. इटरनल फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म ‘कश्मीर – एनिग्मा ऑफ पैराडाइज’ का निर्देशन अतुल गर्ग ने किया है. इस फिल्म के सिनेमेटोग्राफी फसाहत खान कर रहे हैं , प्रोडक्शन डिजाइनर- श्री नायर हैं, वहीं एक्शन डायरेक्टर- सुनील रोड्रिग्स हैं.
फिल्म से जुड़े हैं कई माहिर एक्टर्स
फिल्म ‘कश्मीर – एनिग्मा ऑफ पैराडाइज’ में अभिनय कर रहे हैं – दर्शील सफारी, रजनीश दुग्गल, इनामुलहक, आकांक्षा पुरी, सज्जाद डेलाफ्रूज, रामगोपाल बजाज, अध्ययन सुमन, एम के रैना, आरिफ जकारिया, पवन चोपड़ा, अमित बहल, महेश बलराज, प्रणीत भट्ट, डेलबर आर्या, निहारिका रायजादा और मीर सरवर.
.
Tags: Bollywood news, Darsheel Safari
FIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 21:28 IST
[ad_2]
Source link