भरी महफिल में फिरोज खान ने कर दी गलती, भड़क गए कपूर खानदान के स्टार, वहीं हो गई हाथापाई, फिर रोते…

[ad_1]

मुंबई. कपूर खानदान ने बॉलीवुड को कई सितारे दिए हैं, लेकिन इनमें सबसे खास हैं शम्मी कपूर. शम्मी कपूर ने 50 और 60 के दशक में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज किया. कमर्शियल सिनेमा के साथ शम्मी कपूर ने अपनी पूरी जिंदगी आर्टिस्टिक फिल्मों पर लगा दी. शम्मी कपूर जितना पैसा कमाते थे, पूरा आर्टिस्टिक फिल्में बनाने में खर्च कर देते थे. शम्मी अपने खानदान के एक नायाब एक्टर थे.

शम्मी कपूर की बॉलीवुड के सभी सितारों से अच्छी दोस्ती थी. लेकिन एक दिन पार्टी में उस दौर के स्टार फिरोज खान से उनकी लड़ाई हो गई थी. लड़ाई शुरू तो हुई थी एक मजाक से लेकिन देखते ही देखते दोनों सितारों के बीच लात-घूंसे चलने लगे. बाद में ये किस्सा फैन्स के लिए रोचक बन गया. इस लड़ाई की शुरुआत एक मजाक से हुई थी, जिसमें फिरोज खान ने शम्मी कपूर के मोटापे को लेकर कमेंट किया और बात बिगड़ गई.

क्या है झगड़े का पूरा किस्सा
बताया जाता है कि ऋषि कपूर की फिल्म बॉबी रिलीज के साथ ही हिट रही थी. इसको लेकर ऋषि कपूर के पिता राज कपूर ने पार्टी रखी थी. इस पार्टी में बॉलीवुड के सितारों को इन्वाइट किया गया था. यहां पहुंचे बॉलीवुड सितारे संगीत का मजा ले रहे थे. इसी दौरान शम्मी कपूर भी वहां पहुंचे. शम्मी कपूर उन दिनों थोड़े मोटे हो गए थे. शम्मी कपूर को देखकर फिरोज खान बिल्कुल चौंक गए.

साथ ही फिरोज खान ने मजाक में शम्मी कपूर को कह दिया कि आप काफी मोटे हो गए हैं, मेरी फिल्म धर्मात्मा की शूटिंग हो रही है. आप कहेंगे तो मेरे पिता का रोल आपके लिए रिजर्व करवा दूंगा. शम्मी कपूर को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई. इतना ही नहीं शम्मी कपूर अपने दोस्त फिरोज खान पर भड़क गए और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. चंद मिनटों में ये मजाक एक सीरियस मैटर बन गया और बॉलीवुड के दोनों सितारे हाथापाई पर उतर आए. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को अलग किया.

बाद में मिले और गले लगकर रोने लगे
पार्टी में हुए झगड़े के बाद दोनों सितारे अपने-अपने रास्ते चले गए. दोनों ने लंबे समय तक बात नहीं की. बताया जाता है कि इस झगड़े की कड़वी यादें समय के साथ ही हवा में उड़ गईं. कुछ समय बाद जब शम्मी कपूर अपने दोस्त फिरोज खान से मिले तो मुस्कुराते हुए सब भूल गए. दोनों गले मिले और रोने लगे. दोनों ने पार्टी की वो रात अपने जहन से भुला दी और दोनों फिर से दोस्त बन गए. लेकिन दोनों के मजाक और मजाक में हुए झगड़े के किस्से आज भी फैन्स काफी पसंद करते हैं.

Tags: Shammi kapoor

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *