[ad_1]
मुंबई. ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 यानी 96वें द एकेडेमी अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट सोमवार सुबह हुई. इस साल का ऑस्कर ओपेनहाइमर के नाम रहा. बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर समेत अलग-अलग कैटेगरी में फिल्म के नाम कई अवॉर्ड्स हुए. अवॉर्ड्स सेरेमनी के बीच भारतीय आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई और दक्षिण कोरियाई एक्टरल ली सुन क्युन को ट्रिब्यूट दिया गया. ली सुन क्युन ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग फिल्म पैरासाइट के लीड हीरो थे. उनकी मौत भी पिछले साल हुई थी.
96वें एकेडेमी अवॉर्ड्स के मंच पर चलाए गए वीडियो में, नितिन को उनके पूरे नाम-नितिन चंद्रकांत देसाई से क्रेडिट दिया गया. इसके बैकग्राउंड में उनकी एक फिल्म की एक क्लिप चलाई गई. क्लिप के साथ उनकी एक फोटो भी जुड़ी हुई थी. बता दें, नितिन देसाई एक आर्ट डायरेक्टर, प्रोडक्शन डायरेक्टर, डारेक्टर और एक्टर थे. उन्होंने अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेक और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म परींदा से बॉलीवुड में कदम रखा था.
इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों के लिए आर्ट डायरेक्शन का काम किया. उनके सबसे पॉपुलर और चर्चित आर्ट में संजय लीला भंसाली की हम दिल दे चुके सनम और देवदास है. दोनों फिल्म के सेट की भव्यता की फिल्म इंडस्ट्री में खूब चर्चा होती है. उन्होंने फिल्म के सेट डिजाइन और फिल्म की स्क्रीन प्रेजेंस के लिए सभी एलिमेंट्स को डाले थे.
The Academy Awards 2024 In Memoriam tribute | #Oscars pic.twitter.com/4SEzym7WIG
— Deadline Hollywood (@DEADLINE) March 11, 2024
नितिन देसाई के फिल्म-प्रोजेक्ट
संजय लीला भंसाली अपनी सफलता का क्रेडिट उन्हें भी देते थे. नितिन से उनका करीबी और खास कनेक्शन रहा है. नितिन ने ‘1942: ए लव स्टोरी’, ‘खामोशी: द म्यूजिकल’, ‘प्यार तो होना ही था’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘मिशन कश्मीर’, ‘राजू चाचा’, ‘देवदास’, मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस, समेत कई ब्लॉकबस्टर फिल्म के प्रोडक्शन डायरेक्शन किया था.
ऑस्कर 2024 में इन सेलेब्स को दी गई श्रद्धांजलि
नितिन देसाई ने बीते साल 2 अगस्त को सुसाइड किया था. नितिन देसाई और ली सन-क्युन के अलावा कई अन्य इंटरनेशनल स्टार्स को श्रद्धांजलि दी गई. ऑस्कर में ‘फ्रेंड्स’ स्टार मैथ्यू पेरी, हैरी बेलाफोनेट, ‘पी-वी हरमन’ पॉल रूबेंस, मेलिंडा डिलन, नॉर्मन ज्विसन, पाइपर लॉरी, रयान ओ’नील, जूलियन सैंड्स, कार्ल वेदर्स, ट्रीट विलियम्मस और बर्ट यंग को श्रद्धांजलि दी गई.
.
Tags: Oscar Awards, Sanjay leela bhansali
FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 11:42 IST
[ad_2]
Source link