देसी-पटल

मनोरंजन के साथ जानकारी

Rashami Desai On Ranveer Singh AD | रणवीर सिंह का विज्ञापन देख भड़कीं रश्मि देसाई, बताया अपमानजनक


Loading

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने रणवीर सिंह द्वारा किए गए जॉनी सिंस के विज्ञापन पर नाराजगी जताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। रश्मि ने इसे टीवी और टीवी कलाकारों का अपमान बताते इसे ‘अपमानजनक’ बताया और कहा कि, ‘ये टीवी वालों के चेहरे पर ‘एक तमाचा जैसा’ है!’ बता दें कि इस वीडियो को टेलीविजन सीरियल स्टाइल में शूट किया गया था, जिसमें उन टॉप टेलीविजन शो का मजाक उड़ाया गया, जो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।

रश्मि देसाई ने अपने इंस्टाग्राम पर विज्ञापन साझा करते हुए कहा, ‘मैंने अपना काम रीजनल फिल्म इंडस्ट्री से शुरू किया है और फिर टीवी इंडस्ट्री में काम करना स्टार्ट किया। लोग इसे छोटी स्क्रीन कहते हैं। जहां नॉर्मल लोग न्यूज, क्रिकेट और तमाम बॉलीवुड फिल्मों के अलावा बहुत कुछ देखते हैं। इस रील को देखने के बाद, जिसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी, मुझे लगा कि ये पूरी टीवी इंडस्ट्री और इसमें काम करने वाले लोगों का अपमान है।’ एक्ट्रेस आगे लिखती हैं कि, ‘सच दिखाना गलत नहीं है, लेकिन ये टीवी इंडस्ट्री के लिए एक तमाचा है।’

यह भी पढ़ें

हालांकि इस विज्ञापन को लेकर रणवीर सिंह के समर्थन में कई बॉलीवुड हस्तियां भी सामने आ गई हैं। जिनमें प्रियंका चोपड़ा और अर्जुन कपूर का नाम शामिल है। अर्जुन कपूर ने विज्ञापन का हिस्सा बनने के लिए रणवीर की सराहना की है। अर्जुन ने लिखा, ‘बाबा आप ऐसा करने के लिए साहसी हैं।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *