[ad_1]
मुंबई : मशहूर हॉलीवुड (Hollywood) पॉप सिंगर (Pop Singer) ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। 41 साल की ब्रिटनी स्पीयर्स अपने पति सैम असगरी (Sam Asghari) से अलग हो चुकी हैं। इसी बीच अब पॉप आइकन ने अपने बैक बोन पर एक सांप का टैटू बनवाया है।
जिसका एक विडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। जिसमें वो अपनी निचली रीढ़ पर सांप का टैटू बनवाती नजर आ रही हैं। जिसके बाद ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने टैटू के डिजाइन को दिखाया भी है। विडियो में उन्हें टैटू बनवाकर काफी खुश देखा जा सकता है। विडियो को शेयर करते हुए उन्होंने एक स्नेक का इमोजी भी शेयर किया है।
यह भी पढ़ें
बता दें कि ब्रिटनी स्पीयर्स की 29 साल के सैम असगरी से यह तीसरी शादी हैं। शादी के 14 महीने बाद दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली। ब्रिटनी स्पीयर्स और सैम असगरी की पहली मुलाकात साल 2016 में एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान हुई थी।
दोनों एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद सितंबर, 2021 में सगाई कर लिए थे। जिसके बाद 9 जून, 2022 को इस कपल ने कैलिफोर्निया में शादी रचाई थी। वहीं अगस्त 2023 में ब्रिटनी स्पीयर्स और सैम असगरी ने तलाक की अर्जी भी दे दी।
[ad_2]
Source link