[ad_1]
मुंबई: अपना 55वां जन्मदिन मना रहे बॉबी देओल को ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं। लेकिन सौतेली बहन ईशा देओल ने उन्हें खास अंदाज में मुबारकबाद देकर सबको चौंका दिया है। ईशा देओल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने भाई बॉबी देओल की फोटो शेयर की और प्यारा-सा नोट लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो भैया! तुम पर गर्व।’
इससे पहले सनी देओल ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने भाई बॉबी देओल के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें पोस्ट कीं. एनिमल स्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने लिखा, ‘Happy Birthday My Lil #LordBobby HappyBirthday #MyLife #Brothers #Deols’
बता दें कि लंबी अवधि तक सनी देओल और बॉबी से दूरी बनाए रखने वाली ईशा देओल अब खुलकर दोनों भाइयों को सपोर्ट करती नजर आती हैं। इससे पहले ईशा ने सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ और ‘एनिमल’ की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रख कर सबको सरप्राइज कर दिया था।
यह भी पढ़ें
बॉबी ने दमदार एक्टिंग के जरिए इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है और लाखों फैन्स के दिलों पर राज करते हैं। आज एक्टर के 55वें जन्मदिन पर उन्हें सोशल मीडिया पर चारों तरफ से फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है। वहीं, सनी देओल और ईशा देओल ने भी अपने भाई बॉबी को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
[ad_2]
Source link