ऐप पर पढ़ें
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज होने में अब महज कुछ ही दिन रह गए हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में भारतीय स्पिनर्स के आगे इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति के बीच भरपूर जंग देखने को मिलेगी। ऐसे में रोहित शर्मा इंग्लैंड की बैटिंग यूनिट को तहस-नहस करने के लिए किन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरेंगे ये सबसे बड़ा सवाल है। बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इसमें रविंद्र जडेजा और आर अश्विन के साथ दो अन्य स्पिनर्स के रूप में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को जगह मिली है। जडेजा और अश्विन का तो प्लेइंग XI में चयन तय है, मगर उनके साथ तीसरा स्पिनर कौन होगा इसके लिए रोहित शर्मा को काफी माथापच्ची करनी होगी।
ऋषभ पंत ने खोला राज, गाबा टेस्ट जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कही थी ये बात; जब तुम रिटायर होगे…
पिछली बार जब इंग्लैंड भारत दौरे पर आया था तो अक्षर पटेल ने अपनी डेब्यू सीरीज में मेहमानों के परखच्चे उड़ा दिए थे। अक्षर 3 मैचों में 27 विकेट के साथ सीरीज के दूसरे हाइएस्ट विकेट टेकर रहे थे। हालांकि कुलदीप यादव का भी पिछले कुछ मैचों में प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टेस्ट 2022 में खेला था जहां उन्हें 8 सफलताएं मिली थी। कुलदीप यादव ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक खेले 8 मुकाबलों में 21.55 की औसत के साथ 34 विकेट चटकाए हैं।
हरभजन सिंह बोले- रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास ऐसा करने का लास्ट चांस, इनमें से किसी का पत्ता तो कटेगा
ऐसे में जब इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर मोंटी पनेसर से पूछा गया कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ किन तीन स्पिनर्स के साथ जाना चाहिए, तो उन्होंने रविंद्र जडेजा और आर अश्विन के साथ कुलदीप यादव का नाम लिया। पनेसर ने इस दौरान कुलदीप यादव क एक्स फैक्टर भी बताया।
PAK vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज में रचिन रविंद्र की अचानक हुई एंट्री, ये मैच विनर हुआ बाहर
‘वन वर्ल्ड वन फैमिली कप’ के दौरान मोंटी पनेसर ने लाइवहिंदुस्तान से खास बातचीत में कहा ‘मुझे लगता है कि उनके पहले दो स्पिन (रविंद्र) जडेजा और (रविचंद्रन) अश्विन होंगे। अक्षर पटेल के रिकॉर्ड भी शानदार है, लेकिन मुझे लगता है कि वह कुलदीप यादव के साथ जाएंगे क्योंकि वह ‘एक्स फैक्टर’ हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी की। तो मेरे हिसाब से तीन स्पिनर जडेजा, अश्विन और कुलदीप ही होंगे।’
इंग्लैंड ने भारत में आखिरी टेस्ट सीरीज 2012-13 में जीती थी, तब मोंटी पनेसर उस टीम का हिस्सा थे। पनेसर 17 विकेट के साथ उस सीरीज में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे।