Haryana boxer Vijender Singh on politics and election | पॉलिटिक्स से तौबा पर बॉक्सर का यूटर्न: विजेंदर सिंह बोले- राजनीति को राम-राम मतलब संन्यास नहीं, चुनाव लड़ने को तैयार

चंडीगढ़36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह के सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट से उनके राजनीति से संन्यास लेने की चर्चा शुरू हुई थी।

हरियाणा के ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह ने पॉलिटिक्स से तौबा पर यूटर्न ले लिया है। उन्होंने कहा कि राम- राम का मतलब संन्यास नहीं है। हम सब आपस में राम-राम करते हैं। ऐसे ही मैंने राजनीति को राम-राम किया है। इसे राजनीति छोड़ना न समझा जाए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिसार, भिवानी, सोनीपत या

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *