घर नहीं, महिला ने किराये पर डाला आधा बिस्तर, हर महीने मांग रही 55 हजार रेंट

[ad_1]

नई दिल्लीः वैसे तो आपने सोशल मीडिया पर कई विज्ञापन देखे होंगे, जिसमें फ्लैट, मकान या फिर प्लॉट बेचने-खरीदने का जिक्र होता है. लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि कोई व्यक्ति अपना घर व कमरा नहीं बल्कि बेड किराये पर देता हो यानी कि फ्लैटमेट नहीं बेडमेट की तलाश हो रही है. ये पूरा मामला कनाडा के टोरंटो का है, जहां वैसे तो किराये पर घर लेना बहुत मुश्किल है और शायद यही वजह है कि एक रियल एस्टेट एजेंट ने बेड को किराये पर चढ़ाने का फैसला किया.

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वायरल पोस्ट ने तहलका मचा दिया है. जिसमें फ्लैटमेट की जगह बेडमेट की तलाश का विज्ञापन दिया गया है. कनाडा के टोरंटो में महंगे किराये के घरों की समस्या के बीच एक महिला ने अपना बेड का आधा हिस्सा किराए पर देने की पहल की है और इसका विज्ञापन तक दे डाला. हालांकि सुनने में आपको ये थोड़ा अजीब लग सकता है. लेकिन यह सही बात है कि महिला ने अपना बेड शेयर करने का फैसला किया और इसके बदले बेडमेट को 54 हजार रुपये हर महीने किराये के तौर पर देने होंगे. फेसबुक के मार्केटप्लेस पर टोरंटो स्थित रियाल्टार आन्या एटिंगर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें बेडमेट की तलाश है.

दरअसल, टोरंटो में किराया काफी ज्यादा है. इसलिए आन्या चाहती हैं कि वो एक रूम मेट ढूंढे, जो उनके साथ बेड शेयर कर सके. हालांकि इसके लिए शर्त भी यह है कि मेट लड़की होनी चाहिए. वायरल वीडियो में आधे बिस्तर कीमत 900 कनाडाई डॉलर (54,790 रुपये) प्रति माह थी. वहीं फेसबुक पर शेयर किए गए पोस्ट, जिसे अब हटा दिया गया है, उसके मुताबिक लिखा है, ‘मास्टर बेडरूम और क्वीन साइज बेड शेयर करने के लिए एक सहज महिला की तलाश है, मैं पहले भी एक क्विन साइज बेडरूम को एक रूममेट के साथ शेयर कर चुकी हूं. जो मुझे फेसबुक पोस्ट के जरिए मिली थी.’

घर नहीं, महिला ने किराये पर डाला आधा बिस्तर, हर महीने मांग रही 55 हजार रेंट

साथ में यह भी शर्त रखा गया है कि जो कोई भी बेडमेट होगा, उसे एक साल तक रुकना होगा. इसके साथ ही रूममेट को पे स्लिप, रेंट डिपॉज़िट और आईडी प्रूफ के साथ-साथ वीजा देना होगा. इस हैरान कर देने वाले एड को पढ़कर हर कोई दंग है. सोशल मीडिया पर इस ऑफर पर कई कमेंट्स आ रहे हैं. कोई इसे मजेदार बता रहा है, तो कोई 54 हज़ार रुपये देकर क्वीन साइज़ बेड का एक छोटा सा हिस्सा लेने को घाटे की डील बता रहा है.

Tags: Canada News, World news

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *