राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शानदार जीत के बाद अब मंथन मुख्यमंत्री पद के दावेदारों पर है। वसुंधरा राजे, गजेंद्र सिंह शेखावत और बाबा बालकनाथ समेत कई चेहरों पर अटकलें चल रही हैं। वसुंधरा राजे लगातार अपने समर्थक विधायकों से मुलाकात कर रही हैं। पार्टी के कुछ नेताओं ने दिल्ली में डारा डाल दिया है। भाजपा में जहां मुख्यमंत्री चेहरे के चुनाव और सरकार गठन को लेकर हलचल तेज है तो कांग्रेस में हार पर घमासान मचा हुआ है। इस बीच कांग्रेस में विधायक दल का नेता चुने जाने की कवायद भी चल रही है। आने वाले समय में अशोक गहलोत और सचिन पायलट की कांग्रेस में क्या भूमिका होगी, यह भी जल्द साफ हो सकता है।
रविवार को राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए। भाजपा ने 115 सीटों पर कमल खिलाया तो कांग्रेस के हाथ महज 69 सीटें ही आईं। 8 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की तो बसपा के 2 प्रत्याशी जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। भारत आदिवासी पार्टी को भी 3 सीटों पर सफलता मिली है।
Rajasthan Live: गहलोत भी पहुंचे, हाईकमान पर छोड़ा जाएगा फैसला
अशोक गहलोत कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। विधायक दल के नेता का होना है चुनाव।सचिन पायलट पहले ही पहुंच चुके हैं। चुने गए विधायकों की मौजदूगी में नया चेहरा चुना जा सकता है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि एक लाइन का प्रस्ताव पास किया जा सकता है कि नेता प्रतिपक्ष का फैसला हाई कमान पर छोड़ा जाता है।
Rajasthan Ka CM LIVE: दिल्ली में बालकनाथ और दीया कुमारी
राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारों में बाबा बालकनाथ और दीया कुमारी का नाम भी प्रमुखता से लिया जा रहा है। दोनों नेता दिल्ली में मौजूद हैं।
Rajasthan Live: हाई कमान तय करेगा नेता प्रतिपक्ष: कांग्रेस विधायक डुंगर
पहली बार कांग्रेस पार्टी से विधायक बने डुंगर राम गेडा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष कौन बनेगा यह पार्टी हाईकमान की ओर से तय किया जाएगा।
Rajasthan ka CM Live: वसुंधरा राजे ने 68 विधायकों से बात की
वसुंधरा राजे ने 68 विधायकों से बात की। विधायकों को मिलने के लिए बुलाया। अभी तक 30 विधायकों ने वसुंधरा राजे से मुलाकात की है: सूत्र
?_ मामूली अंतर से रह गए: कांग्रेस विधायक
कांग्रेस विधायक अशोक चांदना ने कहा कहा कि 10-15 सीटों पर कांग्रेस 500-100 वोट से हार गई। यदि 80-90 सीटों पर कांग्रेस को मजबूत वोट मिले तो इसका मतलब है कि सरकार का काम अच्छा था। कहीं जानतिगत समीकरण बिगड़ गया, कहीं निर्दलीय खड़े हो गए। कई बार समीकरण बिगड़ जाते हैं।
Rajasthan Live: कांग्रेस विधायक दल की बैठक
जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। सचिन पायलट समेत कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित विधायक बैठक में पहुंचे हैं।
Rajasthan Live: करणपुर में इलेक्शन की आ गई डेट
राजस्थान की करणपुर सीट पर 5 जनवरी को मतदान होगा। करणपुर सीट पर 25 नवंबर को वोटिंग नहीं हो पाई थी। कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह के निधन की वजह से चुनाव टाल दिया गया था।