Animal Movie Review Live: चलने लगी ‘एनिमल’ की आंधी, आलिया भट्ट ने पति की फिल्म को बताया ‘खतरनाक’

[ad_1]

Animal Movie Review Live Update: संदीप रेडी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ का पहला शो शुरू हो चुका है और सुबह से ही फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच खासा उत्साह नजर आ रहा है. रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल की इस फिल्म को बम्पर ओपनिंग मिलने की उम्मीद है.

रणबीर कपूर का पब्लिक पर छाया जादू.

मुंबई. रणबीर कपूर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘एनिमल’ रिलीज हो गई है. पहले ही शो के साथ रणबीर को लेकर फैंस के बीच खासा क्रेज नजर आ रहा है.

अधिक पढ़ें …

लाइव अपडेट
December 1, 2023, 08:41 (IST)

फैंस ने बताया ‘ब्लॉकबस्टर’

पहले दिन ‘एनिमल’ का पहला शो देख रहे फैंस ने सोशल मीडिया पर ​रीव्यू शेयर करना शुरू कर दिया है. फैंस रणबीर की फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं.

WILD 🤯WILD 😳WILD🤯

All time blockbuster written all over it💥💥

Like for “Ranbir Kapoor” ❤️#Animal #animalmovie pic.twitter.com/fZD98r4IDT

— Barshat Kc (@iambarshatKc) December 1, 2023

December 1, 2023, 08:38 (IST)

आलिया को लगी ‘खतरनाक’

रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ की मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. इस मौके पर पति की फिल्म देखने के लिए आलिया भट्ट पापा महेश भट्ट, मम्मी सोनी राजदान और बहन शाहिन भट्ट के साथ खास तौर पर पहुंची थीं. आलिया ने फिल्म को एक वर्ड रीव्यू दिया और इसे ‘खतरनाक’ बताया.

December 1, 2023, 08:25 (IST)

अल सुबह थिएटर्स के बाहर लगा जमावड़ा

‘एनिमल’ का शो सुबह 6 बजे से शुरू हो चुका है. सुबह के शो के लिए अल सुबह से ही थिएटर्स के बाहर भीड़ जमा होना शुरू हो गई थी. रणबीर के पोस्टर्स के साथ लोग सेल्फी क्लिक करते नजर आए तो कुछ युवा ‘अर्जन वैल्ली’ पर झूमते भी दिखे.

December 1, 2023, 08:24 (IST)

तीन घंटे से ज्यादा की है ‘एनिमल’

संदीप रेडी वांगा ने बीते दिनों सोशल पोस्ट के जरिए फिल्म की सेंसर डिटेल्स शेयर कीं थीं. इसके अनुसार, आपको फिल्म देखने के लिए ज्यादा समय लेकर जाना होगा. दरअसल, फिल्म का रन टाइम 3 घंटे 21 मिनट और 23 सैकंड है.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *