[ad_1]
नई दिल्ली: एक बड़ी खबर के अनुसार इजराइल-हमास जंग (Israel-Hamas War) के बीच हुए सीजफायर (Ceasefire) के आज छठे दिन हमास ने कुल 16 लोगों को आजाद किया है। आज इससे पहले दो रूसी-इजराइली महिलाओं को रिहा किया गया है। इसके बाद में 10 इजराइली और 4 थाई नागिरकों को भी आजाद किया। इजराइली सेना ने इस बाबत जानकारी दी। फिलहाल ये ये सभी बंधक मिस्र पहुंच गए हैं और इन्हें इजराइल को सौंपा जाना है। इनके एवज में इजराइल 30 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।
150 लोग अब भी हमास की कैद में फंसे
BBC की रिपोर्ट की मानें तो, 150 लोग अब भी हमास की कैद में फंसे हुए हैं। बीते पांच दिन के सीजफायर में हमास ने 97 बंधकों को छोड़ा है। बीते 7 अक्टूबर को हमास के आतंकी 241 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे। वहीं, इजराइल ने अब तक 180 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर चुका है।
नेतन्याहू अब और सीजफायर बढ़ाने को तैयार नहीं
देखा जाए तो सीजफायर का आज आखिरी दिन है। हालाँकि हमास सीजफायर को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है, लेकिन इजराइली पीएम नेतन्याहू अभी इस पर सहमत नहीं दिख रहे हैं। वे पहले ही सीजफायर खत्म होते ही फिर से जंग शुरू करने की बात कह चुके हैं। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थ दोनों के बीच डील करवाने की कोशिश में लगे हैं, ताकि हमास ज्यादा से ज्यादा बंधकों को अपनी कैद से रिहा कर दे।
गाजा में मानवीय संकट और गहराया
इस जंग और सीजफायर के बीच गाजा के हाल सुधर नहीं रहे हैं। भयंकर जंग के चलते गाजा में मानवीय संकट और गहराया हुआ है । यहां लोगों के पास रहने को अब घर नहीं है। वो सड़कों पर सोने को मजबूर हैं। खाना-पानी भी मुश्किल से नसीब हो रहा है। हालांकि सीजफायर के दौरान राहत का सामान लिए ट्रक तो पहुंच रहे हैं, लेकिन ये सामान लेने लोगों को लंबी लाइन सड़कों में देखी जा रही है।
[ad_2]
Source link