India will investigate the conspiracy to murder terrorist Pannu | कहा- जांच के आधार पर एक्शन लेंगे; अमेरिका ने भारत पर आरोप लगाया था

[ad_1]

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अमेरिकी आरोपों के मामले में विदेश विभाग जांच कर रहा है।

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश की जांच के लिए भारत सरकार ने हाई लेवल कमेटी बनाई है। बुधवार को विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह कमेटी 18 नवंबर को बना दी गई थी। इसकी जांच के नतीजों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, अमेरिकी सरकार ने आरोप लगाया था कि न्यूयॉर्क में पन्नू पर जानलेवा हमले की साजिश रची गई थी। इसमें भारत का हाथ था। इस साजिश को नाकाम कर दिया गया। हालांकि, यह नहीं बताया गया कि हमला किस दिन होने वाला था। जून में PM मोदी के अमेरिका दौरे के बाद ही अमेरिकी अधिकारियों ने भारत के सामने यह मुद्दा उठाया था। इस बात का खुलासा 22 नवंबर को पब्लिश हुई फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में हुआ था।

भारत बोला- अमेरिका के आरोप गंभीर
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट सामने आने के बाद 24 नवंबर को विदेश मंत्रालय ने कहा था- अमेरिका के आरोप गंभीर हैं। हम संगठित अपराधियों, आतंकवादियों और दूसरे लोगों के बीच की कड़ी की जांच कर रहे हैं। भारत ऐसे इनपुट्स को बहुत गंभीरता से लेता है, क्योंकि ये हमारे सुरक्षा हितों को भी खतरे में डाल सकते हैं।

जांच में अमेरिका का सहयोग कर रहा भारत
कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने 26 नवंबर को कनाडाई मीडिया CTV को दिए एक इंटरव्यू में कहा था- पन्नू की हत्या की साजिश मामले की जांच में भारत सरकार अमेरिकी सरकार का सहयोग कर रही है। संजय कुमार वर्मा के इस बयान के बाद आज यानी 29 नवंबर को विदेश मंत्रालय ने गठित हुई हाई लेवल कमेटी के बारे में जानकारी दी।

न्यूयॉर्क में सीलबंद केस दायर
इस मामले में एक कथित आरोपी के खिलाफ न्यूयॉर्क डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सीलबंद केस दायर किया गया है, लेकिन आरोपी कौन है और आरोप क्या हैं यह लिफाफा खुलने पर पता चलेगा।
फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, अमेरिका ने भारत को डिप्लोमैटिक वॉर्निंग दी थी। इसके अलावा मामले में एक कथित आरोपी के खिलाफ न्यूयॉर्क डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सीलबंद केस दायर किया गया है।

अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट फिलहाल इस बात पर बहस कर रहा है कि इस सीलबंद केस को अभी खोला जाए और आरोपों को सार्वजनिक किया जाए या आतंकी निज्जर की हत्या की जांच पूरी होने के बाद खोला जाए।

दरअसल, इस साल जून में कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई थी। उसकी हत्या का आरोप कनाडा ने भारत पर लगाया है। भारत ने इस आरोप को खारिज किया है।

तस्वीर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की है। कनाडा ने भारत पर इसकी हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है।

तस्वीर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की है। कनाडा ने भारत पर इसकी हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है।

पन्नू बोला- ये अमेरिकी संप्रभुता को चुनौती
पन्नू ने कहा- मैं चाहूंगा कि अमेरिकी जमीन पर मेरी हत्या की साजिश पर अमेरिकी सरकार ही जवाब दे। अमेरिकी धरती पर एक अमेरिकी नागरिक को खतरा अमेरिका की संप्रभुता के लिए एक चुनौती है और मुझे विश्वास है कि बाइडेन प्रशासन ऐसी किसी भी चुनौती से निपट सकता है। पन्नू के पास अमेरिका और कनाडा की नागरिकता है।

भारत पर अमेरिका और कनाडा दोनों की तरफ से आरोप लगाए गए हैं। हालांकि इसमें एक बड़ा अंतर ये है कि अमेरिका ने अब तक आरोपों को सार्वजनिक नहीं किया है। साथ ही उसने पब्लिक में जाने से पहले भारत सरकार के सामने मामले को उठाया है। हालांकि रॉयटर्स के मुताबिक व्हाइट हाउस ने कहा है कि वो आने वाले समय में इस मामले में और जानकारी साझा करेगा।

2020 में आतंकी घोषित हुआ पन्नू
भारत सरकार ने 2019 में आतंकी गतिविधियां चलाने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी UAPA के तहत पन्नू के संगठन SFJ पर बैन लगाया। गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा था कि सिखों के लिए रेफरेंडम की आड़ में SFJ पंजाब में अलगाववाद और उग्रवादी विचारधारा का समर्थन कर रहा है।

पन्नू पर साल 2020 में अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगा। इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया। 2020 में सरकार ने SFJ से जुड़े 40 से ज्यादा वेब पेज और यूट्यूब चैनलों को बैन कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें…

आतंकी पन्नू भारत को तोड़कर कई देश बनाना चाहता है: कश्मीर को अलग कर नया मुस्लिम देश बनाने की मंशा; खुलेआम धमकी भी देता है

खालिस्तान समर्थक आतंकी और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू भारत के टुकड़े कर कई देश बनाना चाहता है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उसने एक ऑडियो मैसेज के जरिए भारत की एकता और अखंडता को चैलेंज किया है। बात सिर्फ खालिस्तान की नहीं है, वो कश्मीर को अलग करके एक नया मुस्लिम देश भी बनाना चाहता है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *