Dubai Amritsar Jaipur Smuggling Racket ; DRI Recover Foreign Currency Dollar Euro | Amritsar Shri Guru Ramdass International Airport Jaipur Airport | ब्रीफकेस में अलग लेयर बना 3.55 करोड़ दुबई ले जा रहे थे; मास्टरमाइंड समेत 4 गिरफ्तार

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Amritsar
  • Dubai Amritsar Jaipur Smuggling Racket ; DRI Recover Foreign Currency Dollar Euro | Amritsar Shri Guru Ramdass International Airport Jaipur Airport

अमृतसरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

DRI के अधिकारी ब्रीफकेस से विदेशी करेंसी रिकवर करते हुए।

डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने अमृतसर और जयपुर एयरपोर्ट पर एक साथ दबिश देकर विदेशी मुद्रा की तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ा। इनसे 3.55 करोड़ की विदेशी मुद्रा बरामद हुई है। मामले में मास्टरमाइंड समेत 4 लोगों को पकड़ा है। फिलहाल DRI ने आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

ब्रीफकेस से निकली विदेशी मुद्रा।

ब्रीफकेस से निकली विदेशी मुद्रा।

DRI अधिकारियों के अनुसार उन्हें विदेशी मुद्रा को दुबई भेजे

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *