- Hindi News
- National
- Mumbai Doctor Accident; Sanjeev Jadhav Performs Lung Transplant In Chennai
पुणे17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फेफड़े ट्रांसप्लांट करने के बाद अपनी टीम के साथ डॉक्टर संजीव जाधव।
फेफड़े लेकर चेन्नई जा रही सर्जन की गाड़ी का पुणे में एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में सर्जन घायल हो गए, लेकिन वो रुके नहीं और फेफड़े लेकर ट्रांसप्लांट के लिए चेन्नई पहुंचे और सर्जरी की।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, चेन्नई में जिस मरीज की सर्जरी की गई है, वो 72 दिन से लाइफ सपोर्ट पर था। उसे लंग्स का कैंसर था। सर्जरी के बाद मरीज अब तेजी से रिकवर कर रहा है।

एम्बुलेंस की ये तस्वीर हादसे के बाद की है।
अब पढ़िए क्या है पूरा मामला …
संजीव जाधव मुंबई के अपोलो अस्पताल में डॉक्टर हैं। वो ब्रेन डेड 19 साल के लड़के के फेफड़ों को निकालने के लिए पिंपरी के डीवाई पाटिल अस्पताल पहुंचे थे। PTI के मुताबिक, डीवाई पाटिल अस्पताल की एक कार एम्बुलेंस के पीछे चल रही थी, जिसमें डॉ. जाधव अपनी टीम के साथ सवार थे।
एयरपोर्ट के रास्ते में एम्बुलेंस पहले एक पिकअप वैन से टकरा गई, फिर एक एमएसआरटीसी बस और अंत में हैरिस पुल की दीवार से टकरा गई थी। हादसे के बाद जैसे-तैसे डॉ. संजीव अपनी टीम के साथ एयरपोर्ट पहुंचे और एक चार्टर विमान में सवार होकर चेन्नई पहुंचे और ट्रांसप्लांट किया।
ये खबरें भी पढ़ें …
दो साल की बच्ची की फ्लाइट में सांस रुकी: प्लेन में दिल्ली AIIMS के 5 डॉक्टर थे, 45 मिनट इलाज कर जान बचाई

बेंगलुरु से दिल्ली जा रही विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट में दो साल की बच्ची की सांस रुक गई। इसी फ्लाइट में दिल्ली AIIMS के पांच डॉक्टर्स भी यात्रा कर रहे थे। इन्होंने बच्ची का 45 मिनट इलाज किया और जान बचा ली। विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट यूके-814 में पांचों डॉक्टर्स इंडियन सोसाइटी फॉर वैस्कुलर एंड इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी (ISVIR) बेंगलुरु से दिल्ली जा रहे थे। पूरी खबर पढ़ें …
पॉल्यूशन ने फेफड़ों में ऑक्सीजन लेवल घटाया

दिल्ली-NCR के आसमान में छाया प्रदूषण अब जानलेवा हो चला है। दिल्ली का औसत AQI 300 पार चल रहा है। हवा की गुणवत्ता इतनी खराब हो चुकी है कि ये पॉल्यूशन उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में जानलेवा असर दिखा रहा है। कानपुर में 7 दिन में 3 मौतें सांस लेने में दिक्कत के चलते हो चुकी हैं। ये सभी अस्थमा पेशेंट थे। वहीं, मेरठ में एक युवक को तेज बुखार आया और रेस्परेटिरी सिस्टम फेल हो गया। नतीजा युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें …