Pm Narendra Modi On Mick Jagger | मिक जैगर ने शेयर किया भारत दौरे का एक्सपीरियंस, Pm मोदी ने कही ये बड़ी बात

[ad_1]

इंग्लिश सिंगर मिक जैगर (बाएं) पीएम नरेंद्र मोदी (दाएं) की फोटो (Photo – Instagram)

Loading

नई दिल्ली : मशहूर इंग्लिश सिंगर मिक जैगर (Mick Jagger) इन दिनों भारत दौरे (India Tour) पर हैं। यहां वो भारत की प्रकृति और संस्कृति का आनंद ले रहे हैं। जिसका एक वीडियो मिक जैगर ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करते हुए अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। साथ ही भारत को धन्यवाद कहा है। जिसपर अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने रिएक्ट किया है।

बीते शुक्रवार को भारत दौरे पर आए मिक जैगर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो पेड़ों के नीचे बैठकर गिटार बजाते हुए और गाना गाते नजर आ रहे हैं। मिक ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “धन्यवाद भारत। यहां इस सब से दूर हो गया! धन्यवाद और नमस्ते भारत। रोज के कामों से दूर; इधर आकर मुझे बड़ी खुशी हुई। आप सबको बहुत प्यार के साथ, मिक।” 

यह भी पढ़ें

पीएम नरेंद्र मोदी ने मिक जैगर को कही ये बात 

मिक जैगर के इस पोस्ट को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीट्वीट करते हुए लिखा, “आप हमेशा वह नहीं पा सकते जो आप चाहते हैं, लेकिन भारत साधकों से भरी हुई भूमि है, जो सभी को सांत्वना और ‘संतुष्टि’ प्रदान करती है। यह जानकर खुशी हुई कि आपको यहां के लोगों और संस्कृति के बीच खुशी मिली। आते रहिये।” 

वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में भी आए थे नजर 

बता दें कि भारत में मौजूद मिक जैकर सिटी ऑफ जॉय कोलकाता भी विजिट किया है। जहां उन्होंने दिवाली सेलिब्रेट किया। जिसकी तस्वीरों को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट किया था। इसके अलावा मिक बीते दिनों वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच भी देखने पहुंचे थे।  



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *