सुपरहिट डायरेक्टर का करण जौहर से हुआ झगड़ा, कई साल तक नहीं मिला काम, अचानक बदली किस्मत और…

[ad_1]

मुंबई. साल 2003 में फिल्म ‘कल हो ना हो’ (Kal Ho Na Ho) रिलीज हुई. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया. शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा स्टारर ये फिल्म कमाई के मामले में साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई. बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक 28 करोड़ रुपये में बनी ये फिल्म 86 करोड़ रुपयों की कमाई करने में सफल रही.

फिल्म को डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म निखिल आडवाणी के करियर की पहली फिल्म थी. इससे पहले निखिल कई फिल्मों में राइटर और असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके थे. निखिल आडवाणी ने डेब्यू फिल्म के साथ ही कमाल कर दिया.

निखिल बना चुके हैं कई शानदार फिल्में

इसके बाद निखिल ने ‘सलाम-ऐ-इश्क’, पटियाला हाउस और दिल्ली सफारी जैसी कई फिल्में बनाईं. लेकिन निखिल के लिए करियर का रास्ता इतना भी आसान नहीं रहा. कल हो ना हो के सुपरहिट होने के बाद निखिल आडवाणी की अपने बचपन के दोस्त करण जौहर के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया. इसके बाद दोनों की दोस्ती में दरार आई और निखिल को काम मिलना बंद हो गया. हाल ही में निखिल आडवाणी ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में बताया कि ‘कल हो ना हो मेरी पहली फिल्म थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली थी. लोगों ने इसे खूब प्यार दिया. इसके बाद मैंने फिल्मों में शानदार कहानियां कहने का मन बनाया. लेकिन करण जौहर से रिश्ते बिगड़ने के बाद मुझे काम मिलना बंद हो गया. मैं कई साल तक काम के लिए इंतजार करता रहा. बॉलीवुड के ही लोगों ने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया था. इसी दौरान मुझे सलमान खान से मिलने का मौका मिला.

सलमान खान ने दिया डूबते करियर को सहारा

सलमान खान ने मेरे डूबते करियर को सहारा दिया और मेरे ऊपर हाथ रखा. मैंने सलमान खान के साथ फिल्म सलाम-ऐ-इश्क भी की. इसके बाद मैंने हमेशा ही अपने काम को तरजीह दी.’ निखिल आडवाणी बॉलीवुड के आज एक दिग्गज डायरेक्टर के तौर पर उभरकर सामने आए हैं. निखिल आडवाणी ने अपने इंटरव्यू में बॉलीवुड के काले सच से भी पर्दा उठाया. निखिल ने बताया कि अक्षय कुमार ने मुझे जिंदगी की सबसे अहम सलाह दी थी.

निखिल बताते हैं, ‘मैं 1 बार अक्षय कुमार से मिला और उनकी 1 सलाह ने मेरे सोचने का नजरिया बदल दिया. अक्षय कुमार ने मुझसे पूछा कि तुम्हारे फोन में कितने नंबर हैं? मैंने बताया कि 500 लोगों के फोन नंबर मेरे फोन में सेव हैं. फिर उन्होंने पूछा कि 1 महीने में कितने लोगों से बात करते हो? मैंने कहा कि 50 लोगों से और 1 हफ्ते में 10 लोगों से और रोजाना करीब 2-3 लोगों से ही बात करता हूं. इसके बाद अक्षय कुमार ने मुझसे कहा कि जिन 2-3 लोगों से तुम रोज बात करते हो बस यही तुम्हारे अपने हैं और इन्हें हमेशा संभालकर रखना. इस सलाह ने मेरा पूरा नजरिया बदल दिया.’

Tags: Karan johar

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *