[ad_1]
![]()
नई दिल्ली: जहां आज यानी शनिवार सुबह पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत में मियांवाली एयरबेस (Mianwali Airbase) पर आतंकी हमला हुआ। वहीँ हथियारों से लैस 6 आत्मघाती हमलावर एयरफोर्स के ट्रेनिंग बेस में घुस गए और एक फ्यूल टैंकर और 3 एयरक्राफ्ट तबाह कर दिया।
इधर पाकिस्तान के जियो न्यूज और समाचार एजेंसी रॉयटर्स की मानें तो पाकिस्तानी एयरफोर्स (PAF) ने 9 आतंकवादियों को मार गिराया है. इसी के साथ ही अब पाकिस्तान वायु सेना अड्डे पर चल रहा आतंक निरोधी कारवाई ख़त्म हो गई है।
#Mianwali
Some unknown crows and trees attack Pakistan Airbase, some are calling this a #Terroristattack.Sleep tight, Pakistan’s elite Airforce is awake. This is not from Pakistan, there are no terrorists in Pakistan. pic.twitter.com/cH0429Bnxj
— Neela Pakshi (@Neela_Pakshi) November 4, 2023
मामले पर मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, तहरीक-ए- जिहाद पाकिस्तान (TJP) ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि ये सभी आतंकी एक सीढ़ी के जरिए दीवार फांदकर एयरबेस में दाखिल हुए थे। वहीं मामले पर PAF ने कहा- समय रहते हमारे सैनिकों ने एक बड़े हमले को नाकाम कर दिया है। एयरबेस के अंदर और आसपास के इलाकों में फाइनल ऑपरेशन अब ख़त्म हो चूका है। पाकिस्तान सशस्त्र बल हर कीमत पर देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
जानकारी दें कि पाकिस्तान पर बीते 24 घंटे में 2 आतंकी हमले हुए हैं। इससे पहले बीते शुक्रवार देर रात ग्वादर में सेना की 2 गाड़ियों पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें 14 सैनिक मारे गए थे। यह खुनी घटना तब हुई थी जब पाकिस्तानी सैनिकों का एक काफिला ग्वादर जिले के पसनी से ओरमारा की तरफ जा रहा था. इससे पहले पाकिस्तान में बीते 28 सितंबर को 2 जगहों पर 2 बम ब्लास्ट हुए थे।
यह भी पढ़ें
[ad_2]
Source link
