जावेद अख्तर को 1 गाने के लिए भूलनी पड़ी अपनी 85% शब्दावली, रिलीज होते ही छाया गाना, मिले करोड़ों व्यूज!

[ad_1]

नई दिल्ली: सुहाना खान (Suhana Khan), खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म ‘दि आर्चीज’ 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिलहाल, फिल्म के नए गाने ‘सुनो’ (Sunoh song) ने यूट्यूब पर धूम मचाई हुई है जो करीब 9 दिन पहले रिलीज हुआ था. फिल्म के बोल मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने लिखे हैं, लेकिन उन्हें इसे लिखने के लिए अपनी 85 फीसदी शब्दावली को मजबूरन भूलना पड़ा था. उन्हें कुछ ऐसा रचना था जिससे फिल्म के किरदारों की बात और एहसास दोनों गाने से बयां हो जाएं.

फिल्म ‘दि आर्चीज’ को जावेद अख्तर की बेटी जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जावेद अख्तर चाहते थे कि फिल्म की शुरुआत एक गाने के साथ हो और वह इसके लिए जो शब्द चुन पाए, वह है- ‘सुनो’ (Sunoh). जावेद अख्तर गाने में फिल्म के हर एक किरदार के इमोशंस को लाना चाहते थे.

यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा गाना
जावेद अख्तर ने एक बातचीत में कहा, ‘मुझे एहसास हुआ कि मेरी जो भी Vocabulary है, उसमें से मुझे 85 फीसदी को भूलना होगा. मुझे वह कहना होगा जो फिल्म के किरदार कहना चाहते हैं, लेकिन इसे मैं किरदार की भाषा में कहूं, न कि अपनी भाषा में.’ गाना ‘सुनो’ युवाओं के बीच पॉपुलर है, जिसे अंकुर तिवारी ने कंपोज किया है. गाना करीब 9 दिन पहले 19 अक्टूबर को रिलीज हुआ था, जिस पर 1.1 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ गए हैं.

अगस्त्य नंदा ने निभाया लीड रोल
‘दि आर्चीज’ में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने लीड रोल निभाया है. उन्होंने ‘सुनो’ को शूट करने के लिए गिटार और पियानो बजाना सीखा था. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान फिल्म में वेरोनिका के किरदार में हैं. वे गाने में स्केटिंग करती दिख रही हैं. गाना आपको भी पसंद आएगा.

Tags: Javed akhtar

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *