Exclusive | सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 17’ में हिस्सा लेंगी भोजपुरी की ये हसीना?

[ad_1]

नम्रता मल्ला और सलमान खान (Photo Credits: File Photo)

भाईजान सलमान खान के टीवी शो ‘बिग बॉस 17’ का आगाज हो चूका है और जल्द इस शो में पहला एविक्शन भी देखने को मिलेगा.

Loading

मुंबई: भाईजान सलमान खान के टीवी शो ‘बिग बॉस 17’ का आगाज हो चूका है और जल्द इस शो में पहला एविक्शन भी देखने को मिलेगा. हर वर्ष कई सारे सेलिब्रिटीज को लेकर अटकलें लगाई जाती हैं कि वें इस शो में हिस्सा लेंगे. कई ऐसे सेलिब्रिटीज भी हैं जो इस शो का हिस्सा बनना चाहते हैं. इन दिनों भोजपुरी जगत में अपने लटकों झटकों से सुर्खियां बटोर रही एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने हाल ही में नवभारत से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में सलमान के शो में भाग लेने की इच्छा जताई है.

भोजपुरी गायक नीलकमल सिंह के साथ अपने लेटेस्ट सॉन्ग ‘चढ़ल जवानी रसगुल्ला’ के यूट्यूब पर 100 मिलियन हिट्स का जश्न मनाने पहुंची नम्रता से जब नवभारत ने प्रश्न किया कि क्या उन्हें सलमान के शो में हिस्सा लेने में दिलचस्पी है? तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लॉकडाउन के दौरान और अभी कुछ समय पहले भी शो में भाग लेने का अवसर मिला था. लेकिन शो के कॉन्सेप्ट के अनुसार जितना आप में एक शोर-शराबा होना चाहिए, उतना मुझमें है नहीं. मुझे शो के ऑडिशन के दौरान ही आभास हो गया था कि मैं रिजेक्ट हो जाउंगी. मुझे एंडेमोल शाइन की टीम ने कहा कि आप केवल बोल्डनेस के चलते चर्चा में हैं. मैंने उन्हें समझाया कि वो मेरा काम है जो मेरे म्यूजिक वीडियोज के अनुसार होता है. लेकिन ऐसा भी नहीं कि मेरा केवल वही एक अंदाज है. अंत में मुझे शो के लिए नहीं चुना गया. अगर मुझे मौका मिला तो मैं जैसी हूं शो में भी मेरा वही अंदाज आपको देखने को मिलेगा. मैं बनवटी नहीं हो सकती.’

 

 

 

जब नम्रता से पूछा गया कि अगर आपको वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली तो शो में हिस्सा लेंगी, तो इसपर उन्होंने कहा, ‘जी बिलकुल हिस्सा लूंगी.’



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *