40 लाख में बनी इस बॉलीवुड मूवी के साउथ में बने 2 रीमेक, दोनों हुए ब्लॉकबस्टर, चमक गई थी ये हीरोइन

[ad_1]

बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं जो साउथ सिनेमा की रीमेक हैं, जिनमें गब्बर सिंह, गजनी, राउड़ी राठौड़, बच्चन पांडे, हेरा फेरी, सिंघम और बॉडीगार्ड हैं. इनमें से ज्यादातर फिल्में सुपरहिट हुई हैं और कुछ फ्लॉप भी रहीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साउथ में भी कई ऐसी फिल्में हैं जो बॉलीवुड की रीमेक हैं. यहां एक ऐसी बॉलीवुड फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं जिसका रीमेक साउथ में बना था और उसे बहुत ही कम बजट में बनाया गया था लेकिन कमाई उससे 7 गुना ज्यादा की थी.

01

दरअसल, यहां हम बॉलीवुड के जाने- माने एक्टर- प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रमेश सिप्पी की फिल्म ‘सीता और गीता’ (Seeta Aur Geeta)के बारे में बात कर रहे हैं. ये मूवी 3 नवंबर 1972 में आई थी, जो दिलीप कुमार की फिल्म ‘राम और श्याम’(Ram Aur Shyam) से इंस्पायर थी. ये हेमा मालिनी के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी.

02

seeta geeta remake in south (1)-2023-10-cc124f1c0d4455d9e0e9c5c4ac1a441e

सलीम जावेद लिखित इस फिल्म में हेमा मालिनी ने डबल रोल निभाया था. हेमा कॅरियर में यह फिल्म मील का पत्थर साबित हुई थी और उन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. इसका तेलुगू टाइटल ‘गंगा मंगा’ (Ganga Manga 1973) था और इसे 1973 में रिलीज किया था. बता दें कि इसका एक तमिल रीमेक ‘वानी रानी’ भी बना था.

03

ganga manga 1973-2023-10-9f767ac4fc2542532fc31a14f60f5e24

एक कहानी और अलग- अलग टाइटल से बनी गंगा मंगा और वानी रानी में अपने दौर की लोकप्रिय अभिनेत्री वनिस्री (Vanisri) ने लीड रोल प्ले किया था. उन्होंने भी साउथ में हेमा मालिनी को जबरदस्त तरीके से रिप्लेस किया था और लोगों को उनका अभिनय काफी पसंद आया. ‘गंगा मंगा’ में कृष्णा और सोभन बाबू ने वनिस्री के साथ अहम किरदार में थे. वहीं, ‘वानी रानी’ में वनिस्री के साथ शिवाजी गणेशन और आर. मुथुरमन ने काम किया था.

04

seeta geeta 1972 film-2023-10-a3aadd9eae8bf42182d696d237dbb886

दिलचस्प बात ये है कि सीता- गीता को सिर्फ 40 लाख के बजट में बनाया गया था और इसने अपनी कमाई से तकरीबन 7 गुना मुनाफा कमाया था. फिल्म ने 20 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वीकिपीडिया के मुताबिक फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 19.53 करोड़ का था, जो कि ब्लॉकबस्टर था. ये तमिल और तेलुगू में भी ब्लॉकबस्टर रही. ‘सीता और गीता’ में हेमा के साथ धर्मेंद्र और संजीव कुमार नजर आए थे.

05

ganga manga 1973 (1)-2023-10-bd7230cf62cf5c3783bb8ca0abe223ca

तेलुगू में ‘गंगा मंगा’ ब्लॉकबस्टर हुई तो फिर इसे 1974 में तमिल भाषा में ‘वानी रानी’ (vani rani movie 1974) के नाम से इसका रीमेक का निर्माण हुआ था.

अगली गैलरी

अगली गैलरी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *