08:10 PM, 05-May-2025
SRH vs DC Live Score: दिल्ली की आधी टीम पवेलियन लौटी
जयदेव उनादकट ने केएल राहुल को आउट कर दिल्ली कैपिटल्स को पांचवां झटका दिया। 29 रन के स्कोर पर दिल्ली की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। राहुल 14 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए।
08:02 PM, 05-May-2025
SRH vs DC Live Score: दिल्ली को 26 पर चौथा झटका
दिल्ली को 26 पर चौथा झटका लगा। हर्षल पटेल ने अक्षर पटेल को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ छह रन बना सके। अब क्रीज पर ट्रिस्टन स्टब्स आए हैं।
07:54 PM, 05-May-2025
SRH vs DC Live Score: दिल्ली को 15 पर तीसरा झटका
पैट कमिंस आज कहर बरपा रहे हैं। उन्होंने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक पोरेल को भी पवेलियन की राह दिखाई। वह सिर्फ आठ रन बना सके। अब क्रीज पर कप्तान अक्षर पटेल आए हैं।
07:43 PM, 05-May-2025
SRH vs DC Live Score: दिल्ली को छह पर दूसरा झटका
दिल्ली को दूसरा झटका भी पैट कमिंस ने दिया। उन्होंने फाफ डुप्लेसिस को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ तीन रन बना सके। अब क्रीज पर केएल राहुल आए हैं।
07:30 PM, 05-May-2025
SRH vs DC Live Score: दिल्ली की झटके से शुरुआत
दिल्ली की झटके से शुरुआत हुई है। पैट कमिंस ने करुण नायर को पहली ही गेंद पर आउट किया। अब क्रीज पर अभिषेक पोरेल आए हैं। उनका साथ देने के लिए फाफ डुप्लेसिस मौजूद हैं।
07:07 PM, 05-May-2025
SRH vs DC Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, राहुल चाहर, वियान मुल्डर।
दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, फाफ डुप्लेसिस, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथ चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, समीर रिजवी, मुकेश कुमार।
07:01 PM, 05-May-2025
SRH vs DC Live Score: हैदराबाद ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। उन्होंने सचिन बेबी और अभिनव मनोहर को प्लेइंग 11 में शामिल किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने टीम में बदलाव किया है। कप्तान अक्षर पटेल ने बताया कि मुकेश कुमार की जगह टी नटराजन को टीम में शामिल किया गया है।
06:38 PM, 05-May-2025
SRH vs DC Live Score: सनराइजर्स को गेंदबाजी में सुधार की जरूरत
दूसरी ओर, सनराइजर्स की टीम अपने पास मौजूदा अनुभव का फायदा नहीं उठा पाई। पैट कमिंस के नेतृत्व में ट्रेविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन और जयदेव उनादकट की मौजूदगी वाली टीम संघर्ष कर रही है। उनादकट ने हाल ही में सनराइजर्स के लड़खड़ाते आईपीएल अभियान पर खुलकर बात की। उन्होंने प्रभावहीन गेंदबाजी और बदलती पिच की स्थिति को टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार ठहराया। वैसे पैट कमिंस, मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल के रूप में उसके पास एक मजबूत तिकड़ी है। शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 रन से हार के बाद टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है।
06:38 PM, 05-May-2025
SRH vs DC Live Score: अक्षर पटेल की चोट चिंता का विषय
केकेआर के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज फाफ डुप्लेसिस ने फॉर्म में वापसी करते हुए अर्धशतक जड़ा था, लेकिन धीमी पिच से सामंजस्य बैठाना उनके लिए चिंता का सबब बना हुआ है। केएल राहुल नौ मैच में 371 रन के साथ दिल्ली के शीर्ष रन स्कोरर हैं । राहुल के अलावा अभिषेक पोरेल ने भी शीर्ष क्रम में काफी आक्रामक बल्लेबाजी की है और एक अर्धशतक सहित 250 से अधिक रन बनाए हैं। टीम में ऑलराउंडर विपराज निगम भी हैं जो अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं। दिल्ली की गेंदबाजी में पेसर मिचेल स्टार्क की अगुआई में दुष्मंता और मुकेश कुमार हैं और अगर अक्षर पूरी तरह से फिट होते हैं तो दिल्ली कैपिटल्स के पास ताकतवर आक्रमण है। अक्षर पटेल चोट से जूझ रहे हैं। वह 30 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ फील्डिंग करते समय बाएं हाथ में चोट लगने के बाद मैदान से चले गए थे। देखना यह होगा कि वह चोट से उबरकर सनराइजर्स के खिलाफ खेलते हैं या नहीं।
06:37 PM, 05-May-2025
SRH vs DC Live Score: झटकों से बचने की कोशिश करेगी दिल्ली
दिल्ली की टीम पैट कमिंस की टीम के खिलाफ भी उसके मैदान पर जीत दर्ज करना चाहेगी। टीम को अपने पिछले दो मैच में घरेलू मैदान पर केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली ने अपने पिछले पांच में से तीन मुकाबले गंवाए हैं और टीम लीग के इस महत्वपूर्ण चरण में और झटकों से बचने की कोशिश करेगी।